सोशल संवाद/डेस्क : सीएम चंपाई सोरेन ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना में लापरवाही बरतनेवाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लाभुकों को न्यूनतम दर पर आवास निर्माण के लिए बालू जैसी निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर पहल करने को कहा. उन्होंने कहा कि हर वर्ग को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. राज्य के सभी प्रखंडों में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस होंगे. राज्य में संचालित 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को प्राइवेट स्कूलों की तरह अपग्रेड करने का निर्देश दिया.