सोशल संवाद/डेस्क : अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभा सरकारी कार्यालयों एवं सरकारी स्कूलों में सोमवार को अपराह्न 2:30 तक छुट्टी रखने की घोषणा की है. राज्य सूचना एवं जन संपर्क निदेशालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए कहा गया है मुख्य मंत्री ने मुख्य सचिव को सोमवार के दिन राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को अपराह्न 2:30 बजे तक बंद रखने एवं सभी सरकारी स्कूलों को पूरे दिन बंद रखने का निर्देश दिया है. उधर राज्य सरकार ने भी इस संबंध में छुट्टी की अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के सभी कार्यालय/ प्रतिष्ठान/ सार्वजनिक बैंकों में एनआइ एक्ट के तहत अवकाश घोषित किया गया है.