सोशल संवाद/राँची: झारखंड के CM हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राँची मोरहाबादी मैदान में भव्य राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 8,792 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए और राज्य सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
यह भी पढ़ें: रिमोट से चल रही है नीतीश सरकार: सुधीर कुमार पप्पू
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं से आग्रह किया कि वे जहां भी तैनात हों, कम से कम एक नौजवान को अपने जैसा तैयार करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से झारखंड को एक मजबूत और सशक्त राज्य बनाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता अपनाई जा रही है। तमाम चुनौतियों के बावजूद सरकार राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि केवल इस साल 16 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और लगभग 8 हजार लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का हर वर्ग आदिवासी, दलित, पिछड़ा, महिला, युवा और दिव्यांग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है। आधी आबादी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लागू ‘मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना’ का व्यापक असर दिख रहा है।
कार्यक्रम में नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों में जेपीएससी की 11वीं से 13वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा से चयनित उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, राज्य कर अधिकारी, श्रम अधीक्षक, प्रोबेशन अधिकारी, शिक्षा सेवा पदाधिकारी, साथ ही 8,291 सहायक आचार्य, 150 कीटपालक, 22 दंत चिकित्सक तथा 84 शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन शामिल रहे।








