---Advertisement---

Babulal Marandi: युवाओं के मुद्दे पर बेपरवाह CM हेमंत सोरेन बोले बाबू लाल मारांडी

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: झारखंड में एक बार फिर उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया विवादों को लेकर लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर युवाओं के मुद्दे से बेपरवाह होने का आरोप लगाया है. बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो चुका है।

यह भी पढ़ें: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद के मामले में हिंदुओं को बड़ा झटका,

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि “चुनाव से पूर्व राज्य सरकार ने उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ आयोजित कराई थी. सरकार के कुव्यवस्था और हठधर्मिता के कारण कई युवाओं की मौत होने लगी. लेकिन सरकार ने दौड़ को नहीं रोका, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ता ही चला गया. युवाओं को उम्मीद थी कि सरकार जल्द लिखित परीक्षा लेगी, लेकिन सरकार गठन के बाद 6 माह बीत जाने के बाद भी परीक्षा न होने के कारण अबतक उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया पर संशय बना हुआ है.

भाजपा नेता कहते हैं कि “झारखंड के युवा हेमंत सरकार की राजनीति का सबसे आसान शिकार हैं. उन्होंने कहा कि साधन संपन्न धनाढ्य परिवार में जन्म लेने के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने युवावस्था में साधारण युवकों के संघर्ष को महसूस नहीं किया है. इसलिए उनकी शासन पद्धति में भी युवाओं के प्रति संवेदनहीनता नजर आती है.”

भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी का आरोप है कि सीएम हेमंत सोरेन युवाओं के मुद्दे से बेपरवाह नजर आते हैं. जब भी युवाओं द्वारा नौकरी की मांग की जाती है तो परीक्षा कैलेंडर का झुनझुना थमा दिया जाता है. आज झारखंड में युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो चुका है. न कोई ठोस नियोजन नीति, न पारदर्शी परीक्षा, न ससमय रिजल्ट… युवाओं को मिलता है तो सिर्फ फर्जी आश्वासन.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment