---Advertisement---

CM Representative met SDO- राजकीय छऊ महोत्सव को लेकर एसडीओ से मिले सीएम प्रतिनिधि सनद आचार्य

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/सराइकेला :- आगामी 13 अप्रैल को सरायकेला में होने वाली राजकीय छऊ महोत्सव को लेकर बुधवार को सीएम प्रतिनिधि सनद आचार्य (टुलु) ने एसडीओ सुनिल कुमार प्रजापति से मुलाकात की और आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इस मौक़े पर श्री आचार्य ने बताया कि राजकीय चैत्र पर्व छऊ के सफल संचालन और स्थानीय कलाकारों को इसमें भागीदारी मिले इसका ख्याल रखने की एसडीओ से अपील की गई है। साथ ही आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य लोगों, सेलिब्रेटीज, पद्मश्री आदि के मान सम्मान में कोई कमी न हो इसका घ्यान रखने की अपील की गई।

एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि सीएम प्रतिनिधि के सुझावों को नोट कर लिया गया है। उपयुक्त के साथ बैठक में उनके सुझावों को रखा जाएगा, विश्वप्रसिद्ध राजकीय चैत्र पर्व छऊ में परंपरा के साथ स्थानीय लोक कलाकारों के मान- सम्मान का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस दौरान लिपू महंती भी मौजूद रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version