सोशल संवाद / डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में आ रहे हैं। वह करीब 6 घंटे तक यहां रहेंगे। 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और सभी अखाड़ों के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री महाकुंभ संबंधित कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री यहां 6 कारिडोर का लोकार्पण भी करेंगे जिसमें यमुना किनारे स्थित मनकामेश्वर मंदिर कारिडोर, मां अलाेपशंकरी कारिडोर, नागवासुकि मंदिर कारिडोर, पड़िला महादेव कारिडोर व तक्षक तीर्थ कारिडोर का लोकार्पण करेंगे। सीएम के आने के सूचना मिलने पर अधिकारियों ने तैयारियां और तेज कर दी है।
यह है मुख्यमंत्री का निर्धारित कार्यक्रम
मुख्यमंत्री लखनऊ से सीधे नैनी अरैल में स्थित डीपीएस स्कूल में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से कार टेंट सिटी व अस्थायी सर्किट हाउस को देखेंगे इसके बाद अखाड़ों में जाकर संतों से मुलाकात भी करेंगे। संगम नोज पहुंचेंगे और यहां पर दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद किले के पास स्थित वीआईपी घाट जाएंगे जहां से मोटर बोट से जल पुलिस के कार्यों को भी देखेंगे। यहीं से परेड स्थित मीडिया सेंटर का शुभारंभ करने पहुंचेंगे, इसके बाद इसी जगह पर मीडिया ब्रीफिंग भी करेंगे। सेक्टर 6 में उत्तर प्रदेश पवेलियन का लोकार्पण करने पहुंचेंगे।