सोशल संवाद/पटना : पटना के गौरीचक में स्कूली बस और पिकअप के बीच टक्कर हो गई। इस दौरान बस में सवार आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला और घायलों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को स्कूल भेज दिया गया है। इस मामले में गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं सुरक्षित हैं।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गौरीचक थाना क्षेत्र के सत्यम पब्लिक स्कूल की बस गुरुवार को स्कूली छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी क्रम में पावर ग्रिड के नजदीक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बस में टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में सभी छात्र छात्राओं को बस से निकालने के बाद सभी को सुरक्षित विद्यालय और कुछ छात्र छात्राओं को उनके घर पर पहुंचाया।