सोशल संवाद / जमशेदपुर : आदित्य कुमार चौधरी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग, टाटानगर द्वारा 13 जुलाई 2025 को एक विशेष हृदय स्वास्थ्य संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य गैर-चिकित्सकीय अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को हृदयगति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान और आपातकालीन स्थिति में किए जाने वाले तत्काल कदमों की जानकारी प्रदान करना था।
यह संगोष्ठी रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें प्रतिष्ठित चिकित्सा विशेषज्ञ — डॉ. नीलम सिन्हा, डॉ. राजीव सारन, डॉ. अनन्या नायर, और डॉ. स्वर्णिम सिन्हा ने भाग लिया। उन्होंने व्यावहारिक प्रदर्शन और सहभागिता आधारित प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से रेलवे कर्मियों को जीवन रक्षक तकनीकों से सशक्त किया।
उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्ति:
इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं: अविनाश सिंह (CDO)/TATA, अभिषेक सिंघल (ARM)/TATA, शंकर कुमार झा (CCI) (M/L)/TATA , संतोष कुमार प्रसाद (CCI) (B/L)/TATA, (SMR)/TATA, राकेश मोहन (PC/RPF)/TATA
इसके अतिरिक्त, वाणिज्य विभाग, आरपीएफ, और संचालन विभाग के कर्मचारी भी इस संगोष्ठी में सक्रिय रूप से शामिल हुए। उपस्थित प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अत्यंत जानकारीपूर्ण, प्रेरणादायक और व्यवहारिक बताया, जो आपातकालीन चिकित्सा परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए उन्हें तैयार करता है। यह सराहनीय प्रयास भारतीय रेलवे की अपने कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और तत्परता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।