---Advertisement---

समुदायिक दौरे में मरीजों की समस्याएँ उजागर, जल्द बेहतर सुविधाओं की मांग तेज

By Riya Kumari

Updated On:

Follow
केंदुझर

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा) :समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे केंदुझर सेवा संगम एवं संजुक्ता सेवा निकेतन के सदस्यों ने सामुहिक दौरा कर मरीजों का हाल जाना।मरीजों को मिलनेवाली आवश्यक सुविधाओं के कमी को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारियों से मिलकर अवगत कराते हूऐ जल्द निदान करने की माँग की।

यह भी पढे : संवाद 2025 का समापन आदिवासी विचार, संस्कृति व सामुदायिक शक्ति का प्रेरक उत्सव

इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्रों मे भर्ती मरीजों को सुखे एवं मौसमी फल दिए।और उन्हें जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की ।आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व केंदुझर टाउनशिप क्षेत्रो मे समाजसेवियो की एक सम्मेलन आयोजित की गई थी,और केंदुझर सेवा संगम नामक संगठन का गठन किया गया,जिसमे जिले के चरमराई स्वास्थ्य सेवा,के साथ साथ शिक्षा के स्तर को उठानै का प्रस्ताव लिया गया था केंदुझर सेवा संगम का पहला दौरा बड़बिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से शुरू हुआ।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---