---Advertisement---

बिग बॉस 19 के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, ये सितारे आएंगे नज़र

By Aditi Pandey

Updated On:

Follow
Bigg Boss 19

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Bigg Boss 19: कलर्स टीवी का पॉपुलर और मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 अब बस कुछ दिनों में ही शुरू होने वाला है। शो ऑन-एयर होने में अब एक हफ्ते से भी कम वक्त बचा है ऐसे में इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर है। इस बार बिग बॉस का घर प्यार, राजनीति, रिश्तों और विवादों का जबरदस्त मिश्रण लेकर आने वाला है। ऐसे में घर के अंदर कौन-कौन नज़र आएगा, इसे लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं चल रही हैं।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र संग सनी-बॉबी देओल की ‘अपने 2’ तैयार, स्क्रिप्ट सुनकर भावुक हुए देओल परिवार

आपको बता दें कुछ रिपोर्ट्स में कई नाम कन्फर्म भी हो चुके हैं जिनमें टीवी एक्टर गौरव खन्ना, जो ‘अनुपमा’ और ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के बाद लगातार सुर्खियों में है, अशनूर कौर, जिन्हें दर्शक टीवी की क्यूट बच्ची के रूप में पहचानते हैं, खबर ये भी है कि उनके माता-पिता ने मेकर्स से अपील की है कि उन्हें निगेटिव रोल में न दिखाए , साथ ही पॉपुलर क्रिएटर कपल अवेज दरबार और नगमा मिराजकर, जिनके रिश्ते को लेकर हाल ही में ब्रेकअप की खबरें आई थीं, अब देखना ये होगा की घर के अंदर उनकी बॉन्डिंग कितनी दिलचस्प होगी।

इसके अलावा बसीर अली, अभिषेक बजाज, हुनर हाले और शफाक नाज जैसे नाम शामिल है। यूट्यूबर और गेमर पायल धरे का नाम भी फाइनल है। लेखक-एक्टर जीशान कादरी भी होंगे बिग बॉस हाउस का हिस्सा।

Bigg Boss 19 कन्फर्म नामों के अलावा शो में और भी चर्चित चेहरे नजर आ सकते हैं, जैसे

  • यूट्यूबर मृदुल तिवारी
  • शहनाज गिल के भाई शहबाज बडे़शा
  • इंडियन आइडल 5 के विनर और बिग बॉस तेलुगु 5 के रनर-अप श्रीराम चंद्रा
  • बिग बॉस मराठी फेम अरबाज पटेल
  • ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस निधि शाह
  • कंटेंट क्रिएटर किराक खाला (प्रिया रेड्डी)
  • सोशल एक्टिविस्ट अतुल किशन
  • एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख
  • रैपर डिनो जेम्स
YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---