सोशल संवाद/डेस्क : ओडिशा के पुरी से कांग्रेस प्रत्याशी सुचारिता मोहंती ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है और यहां से चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए अपना टिकट लौटा दिया है. सुचारिता ने वेणुगोपाल को पत्र लिखा है और चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. सूरत-इंदौर के बाद पुरी से भी कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. पुरी से बीजेपी के प्रत्याणी संबित पात्रा हैं.
सुचरिता मोहंती ने कहा कि उनके पास चुनाव लड़ने के पैसे नहीं हैं. फंड के लिए जब उन्होंने पार्टी का दरवाजा खटखटाया तो वहां से भी मदद नहीं मिली. ऐसे में बिना फंड के चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है तो टिकट वापस कर रही हूं.
सुचारिता पेशे से पत्रकार हैं. उन्होंने केसी वेणुगोपाल को ईमेल करके टिकट लौटाने की बात कही है. सुचारिता ने कहा कि पार्टी उन्हें चुनाव के लिए बिलकुल भी फंड नहीं दे रही है, जिसकी वजह से उन्हें चुनाव प्रचार करने में परेशानी हो रही है. उनके खिलाफ बीजेपी के प्रत्याशी संबित पात्रा चुुनाव मैदान में हैं. फंडिंग की कमी की बात करते हुए सुचारिता ने एक डोनेशन के लिए सोशल मीडिया पोस्ट भी लिखा था. मीडिया में जो सूचना है उसके अनुसार सुचारिता ने अपना टिकट लौटा दिया है. हालांकि पार्टी ने अभी इसपर कोई बयान नहीं दिया है.