---Advertisement---

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे देवघर में बोले भाजपा जल, जंगल, जमीन बेच देगी

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देवघर में चुनवी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम की नजर झारखंड की जल, जंगल और जमीन पर है. उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने 20-25 कारोबारियों मित्रों को यह सौंपने का काम किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी आदिवासी मुख्यमंत्री को देखना नहीं चाहती है. बीजेपी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में भेजने का काम किया.
कांग्रेस कराएगी जातिगत जनगणना
कांग्रेस अध्यक्ष ने देश में जातिगत जनगणना कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश में पिछड़े, दलित और गरीब जनता की जनगणना होनी चाहिए. खरगे ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो महिलाओं के खाते में 1 लाख रुपये जमा करेगी. इससे महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. उन्होंने पीएम पर हमला बोलते हुए बोला कि कांग्रेस समानता की बात करती है लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह समानता खत्म करना चाहते हैं.
कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों को मिलेगा 10 किलो अनाज
खरगे ने मोदी सरकार के मुफ्त अनाज की स्कीम पर सवाल उठाते हुए बोला कि पीएम बोलते हैं कि मैं 5 किलो अनाज फ्री में देता हुं. क्या पीएम मोदी अपने घर से लेकर आ रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हरित क्रांति की है. अगर कांग्रेस सत्ता में आई लोगों को 10 किलो अनाज देंगे.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट