November 27, 2024 10:47 pm

भाजपा पर कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा – रघुवर दास और भाजपा को 40 साल से जमशेदपुर पूर्वी की जनता ने विधायक बनाया, लेकिन आज तक कंपनियों को खुलवा नहीं पाया, क्यों?

भाजपा पर कांग्रेस का बड़ा हमला

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी और पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के पक्ष में पूरा कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है।कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में जमशेदपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय खां ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा और भाजपा के जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी के खिलाफ हमला बोला। पूर्व सीएम रघुवर दास पर हमला बोलते हुए बिजय खां ने कई सारे साल उठाये. उनके साथ संवाददाता सम्मेलन में पूर्व जिला अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, कार्यकारी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, प्रिंस सिंह ,बबलू झा,विजय यादव,अजीतेश उज्जैन,केके शुक्ला और अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े : हार की डर से बौखलाई बीजेपी, डा.अजय को बदनाम करने का प्रयास – देविका सिंह

इन लोगों ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डी नारिमन के बाद अभी जमशेदपुर में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। सारे लोग डॉ अजय कुमार के साथ खड़े है और चुनाव प्रचार कर रहे है। उन्होंने कहा कि 40 साल से जमशेदपुर पूर्वी भाजपा के हाथों में है। सरयू राय एक बार विधायक बने, जो भाजपा में ही है और इनडायरेक्ट तरीके से भाजपा के लिए ही काम करते हे ।लेकिन 40 साल में आज तक केबुल कंपनी को भाजपा खुलवा नहीं पाये।

भाजपा के ही मंत्री, उपमुख्यमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक रघुवर दास रहे, लेकिन उन्होंने कंपनी को नहीं खुलाया. इसके अलावा कोई नया निवेश भी नहीं कराया. उनके ही कार्यकाल में एग्रिको भी बंद हो गयी. केबुल कंपनी बंद रह गयी. टाटा हिताची शिफ्ट हो गया. लेकिन विधायक के तौर पर कोई आवाज नहीं उठायी गयी. उन्होंने कहा कि हमेशा से मजदूरों के हितों में कांग्रेस काम करती आयी है और इसका बड़ा उदाहरण भी कांग्रेस के पास है.

टाटा मोटर्स में लगातार स्थायीकरण हो, नुवोको सीमेंट कंपनी में लॉजिस्टिक के कर्मचारियों को सेंट्रल वेज की सुविधा दिलाने से लेकर सभी कंपनियों में कर्मचारियों के हितों की रक्षा में कांग्रेस और इंटक की अहम भूमिका रही है. आज तक भाजपा ने कभी मजदूर हित में काम नहीं किया. भाजपा ने सिर्फ पूंजीपतियों के लिए ही काम किया है. इस कारण इस बार जनता सबक सिखायेगी और कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार की जीत तय है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल