सोशल संवाद/दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : गुजरात के सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा से 100 करोड़ का लोन लेने के बाद एक दंपति अमेरिका भाग गए हैं. वहीं, मामले में ही एक अन्य आरोपी भी फरार है. इस संबंध में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद गांधीनगर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि सूरत का विजय शाह और उसकी पत्नी कविता शाह के अलावा सतीश अग्रवाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 100 करोड़ रुपये का लोन लिया था. इतना ही नहीं आरोपियों ने सूरत की सोलर कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की भी दो करोड़ रुपये का भुगतान अभी तक नहीं किया है. इसको लेकर कंपनी के मालिक ने इसकी शिकायत पीएमओ और सीबीआई में की थी. इसी के बाद से सीबीआई एक्शन में आ गई है.
यह भी पढ़े : सिविल डिफेंस वालेटियर्स को अब होमगार्ड बनाकर बस मार्शल का काम लेगी सरकार, सीएम केजरीवाल ने दिए आदेश
इतना ही नहीं विजय शाह सूरत हाईटेक स्वीट वॉटर कंपनी का निदेशक भी है. इसके अलावा विजय शाह के खिलाफ राजस्थान में जमीन धोखाधड़ी करने के अलावा सूरत में एक ही भूखंड को दो व्यक्तियों को बेचने की बात सामने आई है. जालसाज विजय शाह ने एक अन्य बिजनेसमैन से भी पैसे वसूले और उसके बाद वह अमेरिका भाग गया.
देश से फरार होने से पहले शाह दंपति ने कंपनी के निदेशक सतीश अग्रवाल को निदेशक पद से हटा देने के साथ ही अपने कर्मचारियों को भी निकाल दिया था, जिससे उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो. विजय शाह ने इसी क्रम में मेमन को-ऑपरेटिव बैंक से भी कर्जा लिया और बाद में खुद को दिवालिया घोषित कर दिया. इस बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में कर दिया गया. इतना ही नहीं आरोपी विजय शाह ने बैंक ऑफ बड़ौदा से टुकड़े-टुकड़े में 100 करोड़ रुपये का लोन भी लिया था.
विजय शाह की धोखाधड़ी का शिकार हुए सोलर कंपनी कश्यप प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हीरेन भावसार ने कहा कि उन्होंने विजय शाह, उनकी पत्नी के अलावा एक अन्य निदेशक के खिलाफ सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में सीबीआई गांधीनगर में कई शिकायतेंं दर्ज की गई हैं. इसी कड़ी में आगे की जांच के लिए सूरत इकोनॉमिक सेल से भी ब्योरा मांगा है. भावसार ने कहा कि उन्होंने मुझसे भी दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी विजय शाह और नरेंद्र गर्ग के खिलाफ राजस्थान के जयपुर और अजमेर और जीआईडीसी अंकलेश्वर में जमीन घोटाले के मामले में भी शिकायत दर्ज की गई है. आरोपी का आपराधिक इतिहास था और ऐसी आशंका थी कि उसे गिरफ्तार किया जा सकता है तो वह बैंक से धोखाधड़ी करने के बाद अपनी पत्नी के साथ अमेरिका भाग गया है.