सोशल संवाद / डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एशिया कप 2025 में भारत की भागीदारी पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि “पहले देश, फिर खेल।” हरभजन सिंह का कहना है कि अगर सीमा पर तनाव और दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) के बीच गंभीर मुद्दे हल नहीं हो जाते तब तक क्रिकेट खेलना बेहद छोटी बात है। उनके लिए, देश हमेशा सबसे पहले आता है।

यह भी पढ़े : 15 अगस्त: जब क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, देशभक्ति की परिभाषा बन गया
हरभजन सिंह हाल ही में वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का हिस्सा बने थे, जहां इंडिया चैम्पियंस टीम ने ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल दोनों में पाकिस्तान चैम्पियंस के खिलाफ खेलने से इनकार किया। यह फैसला पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद लिया गया था। इस निर्णय में हरभजन सिंह के साथ शिखर धवन, युवराज सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना और यूसुफ पठान भी शामिल थे।
हरभजन का बयान ऐसे समय में आया है जब एक बार फिर एशिया कप को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्या यह टूर्नामेंट इस बार होगा या नहीं? इतिहास गवाह है कि एशिया कप में पहले भी बायकॉट हो चुके हैं,1986 में भारत और 1990 में पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था।








