सोशल संवाद/बोलानी (रिपोर्ट-संजय सिन्हा)/Adhaar Card Camp: बड़बिल -बोलानी में डाक अधिक्षक कार्यालय केंदुझर के निदेश पर आधार कार्ड संबंधित कार्यो के लिए दो दिवसीय कैंप के तहत प्रथम दिन गुरूवार को बोलानी सब पोस्ट आँफिस में विशेष कैंप का आयोजन किया गया था, परंतु तकनीकी खराबी के कारण सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष इंतजार कर थक हार कर वापस चले गए। इस संबंध में बोलानी सब पोस्ट मास्टर परमेश्वर नायक से जब पुछा गया तो वे शटीक जानकारी देनै में असर्मथ रहे।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट बोला- अलग रहना है तो शादी न करें
पुनः दुसरे दिन यानी शुक्रवार को बालागोड़ा पंचायत भवन में आधार कैंप लगेगा, देखा जाऐगा वहां भी काम होता है,या लोग भटकते रहेंगे ।आपको बता दें कि बोलानी पोस्ट आँफिस में बीते 17 मई के पहले तक आधार कार्ड संबंधित कार्य हो रहा था,परंतु जब से नये सब पोस्ट मास्टर परमेश्वर नायक पदभार ग्रहण किऐ तभी से बोलानी पोस्ट आँफिस में आधार संबंधित कार्य बंद है,आधार संबंधित कार्यो को आरंभ करने के लिए मानवाधिकार परिषद ,होप फार ह्मूनिति फाउंडेशन के सदस्यों ने डाक अधिक्षक समेत उच्च अधिकारियों को पत्र भी दिया था।








