सोशल संवाद/डेस्क : श्रीनाथ विश्वविद्यालय के डिपार्मेंट आफ मैकेनिकल एंड सिविल इंजीनियरिंग के द्वारा सी एस आई आर , एन एम एल बर्मामाइन्स जमशेदपुर का दौरा किया गया । जहां विद्यार्थियों को रिसाइकल ऑफ़ वेस्ट, कृप लैब, नौन डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग, हिस्ट्री ऑफ़ मेटरलैजिकल टेस्टिंग इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी मिली। इस कंपनी दौरे में एन एम एल की ओर से वैज्ञानिक डॉ के साहू हेड फोर्ज एंड फाउंड्री,डा अनिमेष जैना सीनियर साइंटिस्ट , डॉ एस शिवा प्रसाद हेड एचआरजी उपस्थित थे तथा उन्होने विद्यार्थियो के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया ।
कंपनी दौरे में डिप्लोमा एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष शशिकांत सिंह, सहायक प्राध्यापक अभिषेक कुमार, डॉ शैलेश सारंगी,डॉ सूर्य प्रताप,डा सुदर्शना एवं राजेश रंजन उपस्थित थे। विद्यार्थियो द्वारा कंपनी दौरे के बारे में बात करते हुए विभागाध्यक्ष श्री शशिकांत सिंह ने कहा कि ऐसे दौरे से विद्यार्थियों को कंपनी के बारे में सामने से जानने का मौका मिलता है जो उनके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा।