सोशल संवाद/ डेस्क; नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2025 को किया जाएगा।

CSIR NET परीक्षा भारत में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), सहायक प्रोफेसर की पात्रता और पीएचडी में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा मुख्य रूप से विज्ञान, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़े उम्मीदवारों के लिए होती है।
इस बार एनटीए ने परीक्षा को निम्न विषयों में आयोजित करने की घोषणा की है।
- मैथमेटिकल साइंसेज
- अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशियन एंड प्लैनेटरी साइंसेज
- केमिकल साइंसेज
- लाइफ साइंसेज (दो पालियों में)
- फिजिकल साइंसेज
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध “CSIR UGC NET Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य विवरण दर्ज कर लॉगिन करें.
- स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा.
- उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.
कैसा होता है परीक्षा का पैटर्न?
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगी। तीन भागों में बंटी यह परीक्षा पूरी तरह वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार की होगी और सभी पेपर एक ही दिन में आयोजित होंगे। पेपरों के बीच कोई अंतराल नहीं होगा।








