सोशल संवाद/डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मई-जून 2025 में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG) का आयोजन किया और जून में प्रोविजनल आंसर की जारी की. फाइनल आंसर की के साथ CUET UG का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जल्द जारी होने की संभावना है. परिणाम के साथ विषयवार टॉपर्स के नाम, उनके अंक और अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cuet.nta.nic.in/ के जरिए भी सीयूईटी यूजी का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. आंसर की जारी होने के बाद NTA ने 20 जून तक प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क पर आपत्तियां मांगी थीं. इन आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों की टीम करेगी. यदि कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो आंसर की संशोधित की जाएगी और परिणाम उसी आधार पर घोषित होंगे.
व्यक्तिगत उम्मीदवारों को उनके आपत्ति के परिणाम के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा. फाइनल आंसर की अंतिम माना जाएगा. NTA ने 13 मई से 3 जून के बीच परीक्षा आयोजित की, साथ ही 13 और 16 मई को उपस्थित उम्मीदवारों के लिए 2 और 4 जून को पुनः परीक्षा भी कराई गई थी. पुनः परीक्षा अभ्यर्थियों की शिकायतों के बाद आयोजित की गई, जिसमें कुछ प्रश्न अधिसूचित पाठ्यक्रम से भिन्न थे. CUET UG केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं अन्य भाग लेने वाले संस्थानों के अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.