---Advertisement---

नारी शक्ति संघ के सावन मिलन उत्सव में सजी सांस्कृतिक संध्या, मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूर्णिमा साहू हुई शामिल, विजेता हुए पुरुस्कृत

By Riya Kumari

Published :

Follow
Cultural evening was organized in the Saawan Milan Utsav of Nari Shakti Sangh,

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर :  रविवार को होटल मिस्टी इन में नारी शक्ति संघ द्वारा भव्य सावन मिलन उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मौसमी सिन्हा ने किया, जिसमें कुल 70 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इस दौरान महिला शक्ति संघ के सभी सदस्यों ने उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। सजावट से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक पूरे कार्यक्रम में सावन की उमंग और महिला सशक्तिकरण की झलक दिखाई दी। म्यूजिक, डांस, गिटार पर प्रस्तुति और रैंप वॉक ने माहौल को रोमाचंक बनाया।

यह भी पढ़े : कांग्रेस नेता रियाजुद्दीन खान संग टेल्को उर्दू स्कूल के सदस्यों ने JPSC में 30वें रैंक लाने पर अंकिता कुमारी का किया सम्मान

कार्यक्रम में लॉटरी के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की गई। सावन क्वीन का खिताब कविता घोष, बेस्ट रैंप वॉक का सम्मान मौसमी सिन्हा एवं बेस्ट गेटअप का खिताब प्रीति पंडित के नाम रहा। इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने सभी महिलाओं को सावन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन आयोजनों से समाज में महिला सशक्तिकरण और संस्कृति के प्रति जुड़ाव मजबूत होता है। कार्यक्रम में शंपा, नंदिनी, भानु, ललिता, तृप्ति, रुमकी, बबली, रेणुका, लाखी, सुतपा, अपर्णा, भानु रामजी, रिंकू, शिल्पी, सुजाता, रीमा, शिखा, सुष्मिता, रंजना, लता, पुष्पा, दिशानी, अहोना एवं अनुष्का का सराहनीय योगदान रहा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---