सोशल संवाद / डेस्क : बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र मंगलवार को गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि यह एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. ये 24 अक्टूबर यानी गुरुवार को गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और 25 अक्टूबर की सुबह 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों पर लैंडफॉल करेगा. इस चक्रवाती तूफान का नाम दाना रखा गया है .
यह भी पढ़े : झारखण्ड का यह उभरता हुआ कलाकार, निकालता हैं मोटू-पतलू की हुबहू आवाज
आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ बंगाल के कई जिलों में विकराल रूप लेगा. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि बंगाल में होने वाली भव्य काली पूजा से पहले बंगाल में भयंकर आपदा आ सकती है. मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की हिदायत भी दी गई है. वहीं, दूसरी ओर राज्य के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक दीघा के मौसम की स्थिति को देखते हुए पर्यटकों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे या नहीं, इसकी जानकारी कल यानी बुधवार को दी जाएगी.
इस दौरान आंध्र प्रदेश और झारखंड के कई जिलों में भी बारिश हो सकती है. चक्रवाती तूफान के कारण 24 और 25 अक्टूबर को झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में बारिश के साथ-साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. तूफान डाना को देखते हुए एहतियातन स्कूलों और कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. ओडिशा के 14 जिलों में 23 से 25 अक्टूबर तक स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. रेलवे ने भी करीब 232 ट्रेनों को साइक्लोन ‘दाना’ के चलते रद्द कर दिया है. आपको बता दे कर्नाटक में बारिश का कहर जारी है. बेंगलुरु में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के कारण मंगलवार को कई इलाकों में बाढ़ आ गई.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप में खाना बनाने की मामूली बातो को…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : गुरुद्वारा रिफ्यूजी कॉलोनी के तत्वाधान में वीर बाल दिवस के…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : नव वर्ष के शुभ अवसर पर मानगो एनएच 33 स्थित…
सोशल संवाद / डेस्क : आज टाटा मोटर्स के कर्मचारी और राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक)…
सोशल संवाद / जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त…