सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप क्षेत्र स्थित डी ए भी विद्यालय मे बीते 50वर्षो से गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा रखकर गणेश पुजा की जाती थी।परंतु वर्तमान वर्ष 2025 से अब गणेश पुजा का आयोजन डी ए भी विद्यालय परिषद मे नही होगा।विद्यालय मे गणेश पुजा बंद होने से पढ़ने वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों मे निराशा देखने को मिल रहा।
ये भी पढ़े : हमें स्मार्ट मीटर नहीं, स्मार्ट बिजली चाहिए – एसडीओ को ज्ञापन सौंप जताया विरोध
आपको बता दे कि पूर्व मे विद्यालय का संचालन बोलानी सेल कंपनी द्वारा की जा रही थी,शिक्षको की कमी से जुझ रहे विद्यालय मे पठन पाठन कार्यो मे छात्रो को परेशानी हो रही थी।विद्यालय का अच्छे ढ़ग से संचालन के लिए डी ए भी पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट को बीते 9/4/25को डी ए भी विद्यालय को सुपुर्द कर दिया गया।








