सोशल संवाद/डेस्क/Danger Song Copied Controversy: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का नया गाना ‘डेंजर’ 21 अगस्त को रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गया है। गाना सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है, लेकिन इसके साथ ही यह कॉपी के आरोपों में भी घिर गया है। बता दें यूजर्स का कहना है कि ‘डेंजर’ गाना पाकिस्तानी ड्रामा मन्नत मुराद (2023) के गाने ‘लाल सूट’ से काफी मिलता-जुलता है। सोशल मीडिया पर लोग ‘लाल सूट’ के क्लिप शेयर करते हुए फिल्म की टीम को ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर बढ़ी हलचल, ट्रेलर लॉन्च पर रोक के बाद विक्टर बनर्जी ने राष्ट्रपति से की अपील
परम सुंदरी फिल्म के इस नई रिलीज़ गाने ‘डेंजर’ को संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने कंपोज किया है, जबकि विशाल ददलानी, पार्वती मीनाक्षी और सचिन-जिगर ने आवाज दी है। गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य हैं। हालांकि मेकर्स ने अब तक इन कॉपी के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह पहला मौका नहीं है जब परम सुंदरी विवादों में आई हो।
इससे पहले फिल्म का ‘परदेसिया’ गाना भी चर्चा में रहा था। श्रोताओं ने इसकी धुन को मणिरत्नम की 1995 की फिल्म बॉम्बे में ए.आर. रहमान के आइकॉनिक गानों ‘कहना ही क्या’ और ‘ये हसीन वादियां’ से मिलता-जुलता बताया था। आपको बता दें दिनेश विजान के मैडॉक प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कहानी एक उत्तर भारतीय लड़के और दक्षिण भारतीय लड़की की लव स्टोरी पर आधारित है।








