---Advertisement---

डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ

By Riya Kumari

Published :

Follow
DBMS Kadma High School celebrated 79th Independence Day with great enthusiasm

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर :  डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस  धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जिसे प्राथमिक विद्यालय की कोऑर्डिनेटर मालिनी अशोक ने प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों, प्रधानाचार्या, उप प्रधानाचार्या के साथ सम्पन्न किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और पूरे उत्साह व सम्मान के साथ राष्ट्रगान गाया गया।

यह भी पढ़े : रांची में शिबू सोरेन स्मृति भवन बनाने की जरूरत : सुधीर कुमार पप्पू

प्राथमिक विद्यालय की कोऑर्डिनेटर मालिनी अशोक ने सभा को संबोधित करते हुए देश की उल्लेखनीय उपलब्धियों का स्मरण कराया और विद्यार्थियों से कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं राष्ट्र के प्रति ईमानदार नागरिक बनने का आह्वान किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की छात्रा प्रत्यूषषा नायक ने ओजस्वी भाषण दिया, वहीं  लिलिपुट विद्यालय की छात्रा तनीषा कुमारी  ने प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मधुर देशभक्ति गीत ने वातावरण में एक नई ऊर्जा और जोश का संचार कर दिया, जिससे सभी उपस्थित लोग भाव-विभोर हो उठे। कार्यक्रम का समापन  मिठाई वितरण के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय की सचिव अनीता रामकृष्णा, संयुक्त सचिव उषा मालिनी संयुक्त कोषाध्यक्षा अरूणा रवि, प्रधानाचार्या गुरप्रीत भामरा, उप-प्रधानाचार्या सुपर्णा राय, एस. शिरीन, प्रबंधन समिति केअन्यसदस्य,कोऑर्डिनेटर,शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस न केवल हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा भी देता है। यह दिन हमें एकता, भाईचारे और राष्ट्रप्रेम की भावना को सदा जीवित रखने का संकल्प दिलाता है

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---