सोशल संवाद / जमशेदपुर : डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल के ‘कलाकृति’ सभागार में “करियर गाइडेंस फेयर – 2025” का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को देश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों एवं विभिन्न करियर विकल्पों से अवगत कराना तथा उनके भविष्य निर्माण में मार्गदर्शन प्रदान करना था।

यह भी पढ़े : भाजपा की जिला कार्यशाला में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की रूपरेखा तय हुई
इस अवसर पर देशभर के विभिन्न हिस्सों से 18 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। विद्यार्थियों की अधिकतम भागीदारी और सुविधा सुनिश्चित करने हेतु फेयर को दो शिफ्टों में आयोजित किया गया।
प्रथम शिफ्ट – कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए: प्रातः 8:00 बजे से 10:30 बजे तक।
द्वितीय शिफ्ट – कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए: पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक।
इस फेयर के दौरान विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संवाद का अवसर प्राप्त हुआ, जिसके माध्यम से उन्हें विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रियाओं, छात्रवृत्तियों एवं भविष्य की संभावनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। छात्रों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह एवं जिज्ञासा देखने को मिली।
यह आयोजन एजुकेटर्स इंडिया के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत भामरा ,उप प्रधानाचार्या सुपर्णा राय एवं एस शिरीन,शिक्षकगण ,अभिभावकगण एवं छात्रगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को न केवल सही दिशा दिखाती हैं बल्कि उनमें निर्णय लेने की क्षमता और जानकारी भी प्रदान करती हैं ,जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए सहायक सिद्ध होते हैं। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी प्रतिभागी विश्वविद्यालयों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।








