---Advertisement---

डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल में इंटर हाउस स्पेलिंग बी प्रतियोगिता का आयोजन

By Riya Kumari

Published :

Follow
DBMS Kadma High School organized Inter House Spelling Bee Competition

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर :  डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल के कलाकृति सभागार में अंग्रेजी विभाग के द्वारा दो दिवसीय इंटर हाउस स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का  आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को चार समूहों में विभाजित किया गया था

यह भी पढ़े : विधायक सरयू राय ने किया 1 करोड़ 21 लाख के कार्यों का शिलान्यास

  • ग्रुप ए: कक्षा 1–2
  • ग्रुप बी: कक्षा 3–4
  • ग्रुप सी: कक्षा 5–6
  • ग्रुप डी: कक्षा 7–8

इससे पूर्व, प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण विद्यालय में विभिन्न राउंड्स के माध्यम से आयोजित किए जा चुके थे। फाइनल राउंड कुल चार चरणों में संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपनी भाषाई दक्षता का परिचय दिया।

विजेता प्रतिभागी इस प्रकार हैं:

  • ग्रुप ए: रूबी हाउस के अजान इमाम एवं अनजन्या प्रकाश
  • ग्रुप बी: टोपाज हाउस के वर्णित
  • एवं अभेरी मजूमदार
  • ग्रुप सी: एमरल्ड हाउस के रघवेंद्र प्रताप सिंह एवं कृतिका चंद्रा
  • ग्रुप डी:  एमरल्ड हाउस के अर्पण महतो एवं ओम कात्यायन

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को बढ़ावा देना, वर्तनी की शुद्धता, एवं भाषिक अभिव्यक्ति में आत्मविश्वास को विकसित करना था। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत भामरा, उपप्रधानाचार्या सुपर्णा राय एवं एस. शीरीन, कोऑर्डिनेटर बेनजीर गुलशन, मालिनी अशोक, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित एवं उत्साहजनक वातावरण में संपन्न हुआ और यह विद्यार्थियों के लिए एक ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी अनुभव सिद्ध हुआ।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---