सोशल संवाद /डेस्क : झारखंड में मंगलवार रात कई जिलों के डीसी का तबादला किया है. कार्मिक विभाग की ओर से लिस्ट जारी होने के बाद आईएएस लॉबी में खलबली मच गई. जमशेदपुर की डीसी को हटाकर देवघर के डीसी मंजूनाथ भजधंत्री को नया डीसी बनाया गया है. उन्हें श्रावणी मेले की व्यवस्था को बेहतर तरीके से अपने स्थान में आने वाले डीसी को कहा गया है.
सरायकेला जिला में रवि शुक्ला को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके साथ ही रामगढ़, कोडरमा, सिमडेगा, दुमका में भी नए डीसी दिए गए हैं. सचिवालय में विभिन्न विभागों में सचिव, उप सचिव का कार्य देख रहें कई आईएएस को डीसी बनाते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. किसे कहां का डीसी बनाया गया है, उसकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं.वही खूंटी उपायुक्त शशि रंजन को पलामू डीसी बनाया गया है. वर्तमान डीसी ए दोड्डे का स्थानांतरण कर दिया गया है