---Advertisement---

जून एवं जुलाई का राशन 15 जून तक एवं अगस्त का राशन 30 जून से पहले देने का विरोध विधायक पूर्णिमा साहू से मिला डीलर्स एसोसिएशन

By Riya Kumari

Published :

Follow
Dealers Association met MLA Purnima Sahu

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : फेयर प्राइस शॉप डिलर्स एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष मोहन साव “पारस”, महासचिव प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में संघ के वरीय पदाधिकारी,पदाधिकारी,कोर कमिटी के सदस्य एवं गणमान्य दुकानदारों ने विधायक पुर्णिमा साहू के एग्रिको निवास स्थान पर जाकर फूलों का माला एवं गुलदस्ता देकर अविनंदन किया। डीलर्स की विभिन्न समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें  जिला के लगभग 1432 डीलर्स को जून माह में विभागीय निर्देशानुसार जून एवं जुलाई का राशन 01 जून से 15 जून 2025 तक वितरण करना, अगस्त का राशन 16 जून से 30 जून 2025 तक वितरण करना है।

यह भी पढ़े : Arka Jain University Convocation: अरका जैन का दीक्षांत समारोह 3 जून को, 2322 विद्यार्थियों को मिलेगा शैक्षणिक सम्मान

जिला में अभी तक 60 % डीलर्स को ही राशन जून एवं जुलाई का मिला हैं,40% डीलर्स के दुकान में राशन पहुंचना बाकी हैं,ऊपर से ई पास मशीन 2G नेटवर्क का है जो आए दिन सर्वर, नेटवर्क की प्रोब्लम होते रहता है,जिस दुकानदार के पास राशन मिल भी गया हैं,वैसे डीलर्स का भी राशन वितरण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जून का राशन वितरण करने पर जुलाई का तुरंत ई पास से पर्ची नहीं निकल रहा है। पूर्णिमा साहू से मांग की गई कि विभागीय सचिव एवं एनआईसी के शिवानी कोरा से बात कर जिला के दुकानदारों एवं लाभुकों के हित में जून एवं जुलाई 2025 का राशन सभी दुकानों तक समय पर पहुंचाया जाय। साथ ही जून एवं जुलाई का राशन वितरण के लिए 30 जून 2025 तक का समय दिया जाय, अगस्त का राशन जुलाई माह में वितरण करने का ऑप्शन दिया जाय।

इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल,जिला महासचिव उमेश साव,जिला सचिव मनोज गुप्ता,जितेंद्र कुमार, नरेन्द्र कुमार तिवारी, संजीव खलको,मनोज चौधरी,जिला संगठन सचिव विवेक कुमार,रंजीत कुमार, जितेंद्र गुप्ता,अजय कुमार सिंह,रामबृक्ष साव,कानूनी सलाहकार भोला साव,कोर कमिटी सदस्य विनय कुमार, मुना कुमार,उमेश साव टू,पिंटू कुमार,कृष्णा साव, सतनारायण साव,अशोक साव,शत्रुध्न साव,लक्ष्मण साव,राजेश कुमार,कुलदीप साव,नीरज कुमार,शंभु कुमार, पिंटू साव,संतोष कुमार, देवनारायण राय,धर्मेंद्र कुमार, मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---