---Advertisement---

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस:भारतीय जेट तबाह होने पर राजनाथ बोले- परीक्षा में रिजल्ट की अहमियत

By Riya Kumari

Published :

Follow
Debate on Operation Sindoor in Lok Sabha

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ ने बताया, ‘हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा। सेना ने आतंकियों से हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर का बदला लिया।’ उन्होंने 55 मिनट के भाषण में कहा कि हमारा मकसद आतंकी ठिकाने तबाह करना था और सेनाओं ने अपना लक्ष्य हासिल किया। हमने पाकिस्तान से सीजफायर दबाव में नहीं किया। भारतीय जेट तबाह होने पर राजनाथ ने कहा- परीक्षा में रिजल्ट की अहमियत होती है। कितनी पेंसिल टूटीं या पेन गुमे, यह बेमानी है।

यह भी पढ़े : कांग्रेस ने 2.1 लाख करोड़ के जैविक कपास घोटाले पर सरकार पर निशाना साधा, दिग्विजय सिंह ने कही ये बात

इसके बाद कांग्रेस के गौरव गोगोई ने कहा, ‘हम सवाल पूछेंगे, देशहित में देश जानना चाहता है कि पांच दहशतगर्द कैसे घुसे। उनका क्या मकसद था। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा मकसद युद्ध नहीं था। पूछना चाहता हूं, क्यों नहीं था। होना चाहिए। हमारा मकसद जमीन लेना नहीं था। क्यों नहीं था। पीओके आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे। इससे पहले विपक्ष ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन से जुड़े स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) मुद्दे पर हंगामा किया। सदन को तीन बार स्थगित किया गया था। दोपहर 2:05 मिनट पर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हो पाई।

ललन सिंह ने कहा- PM मोदी बोलते नहीं, एक्ट करते हैं

JDU सांसद ललन सिंह ने कहा, ’24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस था, जब प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मधुबनी में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करने गए थे। वहां उन्होंने पहली बार पहलगाम हमले पर बात की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसकी कल्पना से परे जवाब मिलेगा।’

‘प्रधानमंत्री मोदी ने अपना भाषण अंग्रेजी में दिया क्योंकि वह दुनिया को यह बताना चाहते थे कि हम आतंकवादियों के सामने झुकने वाले नहीं हैं और हम उनका डटकर मुकाबला करेंगे।’ ललन सिंह ने कहा, ‘विपक्ष बार-बार कहता है कि PM मोदी बोलते नहीं है। PM मोदी बोलते नहीं है, वो एक्ट करते हैं। वो एक्शन से जवाब देते हैं। पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की, लेकिन विपक्ष को यह नहीं दिखता।’

कल्याण बनर्जी बोले- ट्रम्प के सामने PM मोदी का सीना 56 से 36 इंच हो जाता है

सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘PM मोदी, आप एक बार अपने X हैंडल पर यह क्यों नहीं पोस्ट कर सकते थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो कुछ भी कहा वह गलत है। जैसे ही आप अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने खड़े होते हैं, आपकी ऊंचाई 5 फीट कम हो जाती है और आपका सीना 56 इंच से घटकर 36 इंच का हा जाता है। आप अमेरिकी राष्ट्रपति से इतना डरते क्यों हैं?’

गोगोई ने कहा- सरकार हमें अपना दुश्मन मत समझे

IMF ने एक बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता पाकिस्तान को दी, उस पर भारत सरकार क्या कहेगी। पाकिस्तान की सरकार का रिमोट कंट्रोल वहां की सेना के पास है। ये पूरा पैसा वहीं जाएगा, जहां हमने मिसाइलें गिराईं। सरकार, आप डरिए मत। सच्चाई से मत डरिए। उस दिन भी देश, विपक्षी दल दहशतगर्दों के खिलाफ खड़ा था और आज भी खड़ा है। आप हमें अपना दुश्मन मत समझिए। लेकिन हमें सच बताइए। हमें सच सुनने का हक है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version