July 27, 2024 6:31 am
Search
Close this search box.

जनसेवा और राज्य के विकास के प्रति समर्पण ही पार्टी का मूल उद्देश्य है – सहिस

सोशल संवाद/डेस्क : आजसू पार्टी की पंचायत सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन लुआबासा धानचटानी फुटबाल मैदान में हुआ , कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया जबकि अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड महिला अध्यक्ष संगीता कुमारी ने किया । कार्यक्रम में झामुमो और कांग्रेस छोड़ सैकड़ों युवा और महिलाए आजसू पार्टी में शामिल हुई ।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि रामचंद्र सहिस ने बताया की आजसू पार्टी जन सेवा में विश्वास करती है , जनता के हित में जनता के सुख दुख में साथ खड़ा रहने का और इस क्षेत्र के साथ साथ इस राज्य के मूल विषयो के साथ राज्य के समुचित विकास का संकल्प लेकर  पार्टी के प्रति समर्पण ही मेरा मूल उद्देश्य है और दृढ़ संकल्पित है और उन संकल्पो को पूरा करने हेतु आजसू  पार्टी आपके बीच आपके सहयोग से इस क्षेत्र का समुचित विकास के लिए आया है मेरे कार्यकाल  में हुए कार्यों पर लोग अपना नाम के शिलापट्ट लगा श्रेय लेने की लत लग गई है और वर्तमान सरकार का कार्य सिर्फ जमीन छेको और जमीन बेचो कार्य में लगा हुआ है माफिया राज गुंडाराज जमीन माफिया हावी है इसलिए आप सभी मूल समस्या को समझते हुए आगामी आसन्न चुनाव में आप पार्टी के मजबूती के लिए कार्य करेंगे इन्ही विश्वास के साथ पार्टी में शामिल हुए सभी का स्वागत और अभिनंदन करते है ।

बैठक में बतौर अतिथि आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की सत्ता के लालच में लोग स्वभिमान को गिरवी रख दिया है क्योंकि राज्य के ताजा हालात किसी से छुपा नहीं है एक तरफ राज्य के मुखिया भ्रष्टाचार के रूप में जेल चले गए तो सत्ता बचाने के लिए विधायक ही पलायन कर गए एसी परिस्थिति में युवाओं के साथ न्याय की उम्मीद क्या करेंगे जहा विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन के लिए लाइन लगाए बैठे है तो अस्पताल में मरीजों की दुर्दशा और अस्पताल की अव्यवस्था के लिए सीधे सीधे राज्य सरकार जिम्मेदार है और उन सारे कुव्यवस्था को दूर करने के लिए आजसू पार्टी को मजबूत करे और पार्टी मजबूत हुआ तो निश्चित ही इस राज्य से कुव्यवस्था दूर हो जाएगी , क्योंकि क्षेत्र में जनप्रतिनिधि संग जमीन माफिया, और शराब माफिया घूमते नजर आ रहे है जिनको भगाने के लिए आजसू ने कमर कस लिया है और उनके किर्या क्लापो की चिट्ठी उजागर करेगी और उसके मुखिया संग सांग उसे भी ईडी  और सीबीआई के माध्यम से जेल भेजने का कार्य आजसू पार्टी करेगी ।

उक्त अवसर पर अन्य वक्ताओं में मुख्य रूप से संजय मलाकार, संजय सिंह, राजेश कर्मकार, अप्पू तिवारी, निरंजन महतो, संतोष सिंह, हेमंत पाठक, मनोज गुप्ता, सुधीर सिंह, संगीता कुमारी, मंजू राज, सुमित्रा कर्मकार, संगीता कर्मकार, आकाश सिन्हा, प्रमोद चौबे, समेत अन्य मौजूद रहे । झामुमो नेता राजन महतो अपने सैकड़ों युवा साथी शामिल हुएऔर कांग्रेस छोड़ सैकड़ों लोग आजसू में शामिल हुए वही कांग्रेस नेता प्रदीप महतो के नेतृत्व में दर्जनों लोग शामिल हुए तो महिला नेत्री में मीनू कर्मकार के नेतृत्व में सैकड़ों महिला शामिल हुए जो इस प्रकार है ।

राजन महतो, प्रदीप महतो, बंकिम महतो, अंजन महतो, प्रदीप महतो, कुर्मू लोहार, बिमल सिंह,राकेश महतो, ठाकुर दास महतो, शंकर महतो, संभू महतो, शंभू लोहार, सूरज बागत,बाबूलाल महतो, सोना दिभार, दीपांद्र मुन्ना, राकेश महतो, राज सहिस, मंगल हो,कमल महतो, बासुदेव महतो,सुदर्शन महतो, समीर कैबर्टो,विकास महतो, सिवाशिष महतो,  वही महिला नेत्री में मीनू कर्मकार,भवानी महतो, कल्पना महतो, मणिमला महतो, मंजू महतो, अंबाती महतो,भवानी महतो, संतोषी महतो, मायना महतो, अंजना महतो, तीनो महतो, मानी महतो, सीमा महतो, बिनती महतो, अंगूरी महतो, तिलकात्मा महतो, रवानी महतो, कविता महतो, गीता महतो के नेतृत्व में रेणुका महतो, जलेश्वरी महतो, मिंटू रानी महतो, सविता महतो, बसंती महतो, अलमानी महतो, बेला महतो, काजल महतो, बिंदु महतो, सीमा रानी महतो, दीपाली धीवर, कमला धीवर, सरस्वती धीवर, सुनीता धीवर, अमिसा महतो, बुद्धि धीवर, कुंती महतो, सुकुनी महतो, पेंडू महतो समेत सैकड़ों महिलाए आजसू पार्टी में शामिल हुए ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी