सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा सिख प्रकोष्ठ ने राहुल गांधी के सिखो के खिलाफ दिए गए बयान के खिलाफ सोनिया गांधी के आवास के पास प्रचंड विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी से देश के सभी सिख समुदाय से माफी मांगने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रुप से राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर. पी सिंह, दिल्ली भाजपा की सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी अशोक ठाकुर, सिख प्रकोष्ठ प्रभारी सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, सिख प्रकोष्ठ संयोजक सरदार चरणजीत सिंह लवली, पूर्व संयोजक कुलविंदर सिंह बंटी, सह प्रभारी जगदीप सिंह कोहली, निगम पार्षद सरदार अर्जुन सिंह मारवाह, पूर्व महापौर सरदार अवतार सिंह, जसमेन सिंह नोनी, सरदार गगन सिंह निंदा सहित सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के लोग उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने डिटेन किया और थोड़ी देर बाद हिदायत देकर छोड़ दिया।
सरदार चरणजीत सिंह लवली ने कहा कि राहुल गांधी की छोटी मानसिकता दर्शाता है कि उनका अमेरिका में दिया ब्यान कि भारत के अंदर सिखों की पगड़ी सुरक्षित नहीं है और उनको धार्मिक आजादी नहीं है। मैं उनकी इस बयान की घोर निंदा करता हूं और कांग्रेस का पिछला इतिहास उठाकर देखें कि आज तक सिखों का सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस ने किया है ऑपरेशन ब्लू स्टार कर दरबार साहब पर हमला किया 1984 पर सिखों का नरसंहार किया जिसको यह देश और सिख कौम कभी भूल नहीं सकती और ना ही माफ कर सकती है। राहुल गांधी को पूरे देश के सिखों से माफी मांग कर कहे हुए शब्द वापस लेने चाहिए।
तरविंदर सिंह मरवाह ने कहा कि राहुल गांधी अपने कारनामे से बाज नहीं आते और विदेश में जाकर सिख समुदाय को लेकर सिर्फ बकवास कर रहे हैं। उन्होंने कहा की आप्रेशन ब्लू स्टार हो या 1984 के सिख विरोधी दंगे में उसके इकलौते जिम्मेदार राजीव गांधी हैं। अगर भारत को आजाद कराने की बात की जाए तो सबसे पहले आजादी के लिए सिखों ने लड़ाई लड़ी और जो कुर्बानियों उन्होंने दी है , वह राहुल गांधी नहीं समझ सकते। राहुल गांधी को सिखों का इतिहास नहीं पता और खुद के इतिहास को ही देख लें उनकी दादी एवं पिता ने सिखों के साथ क्या क्या किया है। सिख समुदाय के साथ कांग्रेस ने जो अत्याचार किया है, वह किसी भी पार्टी ने किया है।
सरदार आर पी सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को इस तरह की बयान बाजी नहीं करनी चाहिए खास तौर पर सिख समुदाय को लेकर। सिख समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। भारत में हम लोग सुरक्षित हैं। 1984 में सिखों का कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान कत्लेआम किया गया, सिखों को मारा पीटा गया था। अमरीका के ब्यान से राहुल गांधी ने सिख समाज की बेज्जती की है । आज हमने प्रदर्शन किया है और हमारी मांग है कि राहुल गांधी को पूरे सिख समाज से भारत के प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झूठ बोला है।
पूर्व संयोजक सरदार कुलविंदर सिंह बंटी ने कहा कि राहुल गांधी को विदेश की धरती पर जाकर ऐसा ब्यान नहीं देना चाहिए था इससे देश की एकता और अखंडता पर दुष्प्रभाव पड़ता है इस देश में सिख पूरी तरह से सुरक्षित और धार्मिक आजादी रखते हैं मैं उनके बयान की कड़ी निंदा करता हूं।
सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन जनवरी के महिने में…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज पुस सांकराइत के दिन आदिवासी कुड़मी समाज हुरलुंग गाँव…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा मकर संक्रांति के अवसर…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और युगांतर भारती के संयुक्त तत्वावधान…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में रविवार…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सी पी समिति विद्यालय परिवार का वार्षिक वनभोज सह मिलन…