सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ): दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली सरकार की निष्क्रियता पर जन चर्चा प्रारम्भ करने के साथ ही आज जब ए.कयू.आई. स्तर 475 से भी पार कर गया है तो मास्क पहनने की आवश्यकता पर जनजागरण हेतू आज केन्द्रीय सचिवालय मैट्रो स्टेशन के कृषि भवन गेट पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सांकेतिक मास्क वितरण अभियान चलाया।
यह भी पढ़े : राहुल बोले-प्रधानमंत्री मोदी अरबपतियों के लिए काम करना बंद कर देश की जनता के लिए काम करें
वीरेन्द्र सचदेवा के साथ दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी एवं प्रवीन खंडेलवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर.पी. सिंह, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कृषि भवन मैट्रो स्टेशन एवं बस अड्डे पर मास्क वितरण किया। मास्क वितरण कार्यक्रम की व्यवस्था एन.डी.एम.सी. सदस्य सरिता तोमर, कार्यालय मंत्री बृजेश राय, सह कार्यालय मंत्री अमित गुप्ता और मीडिया रिलेशन सह प्रमुख गौरव प्राशर ने की।
मास्क वितरण पश्चात मीडिया संवाद में वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के अंदर अगर ग्रेप 4 लगाने की स्थिति आ गई है तो इसमें कहने में कोई दो राय नहीं है कि दिल्ली के लोग जहरीली हवा लेने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की ए.क्यू.आई. 475 से अधिक हो चुका है और दिल्ली की सरकार पिछले 10 सालों से जिस प्रकार की सरकार चला रही है उसक खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है। लोग खांसी जुखाम जैसी बिमारियों से ग्रस्त हैं।
वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार से सीधा सवाल किया और कहा कि अगर दिल्ली में ग्रेप-1, ग्रेप-2, ग्रेप-3 और अब ग्रेप-4 लगाने से भी प्रदूषण कम नहीं हो रहा है तो इसका साफ मतलब है कि प्रदूषण को कम करने के लिए प्रतिबंध नहीं बल्कि दिल्ली के धूल-कण को कम करने के लिए काम करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को पंजाब की पराली का धुंआ रोकना पड़ेगा जिसके बारे में आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता बात नहीं कर रहा है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कैलाश गहलोत ने अपने पत्र के जरीए प्रदूषण का भी जिक्र किया जो अरविंद केजरीवाल के मुंह पर करारा तमाचा है जो बार-बार यह कहते हैं कि हमने प्रदूषण के लिए इतने सारे काम किए। उन्होंने कहा कि इवेंट मैनेजमेंट करने से दिल्ली का प्रदूषण कम नहीं होगा बल्कि उसके लिए 12 महीने काम करने की जरुरत है।
सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि डब्लू.एच.ओ. ने दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी घोषित किया है और इसके एकलौते ज़िम्मेदार अरविंद केजरीवाल है जिन्होंने साल 2013 में कहा था वह अपनी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर करेंगे लेकिन आज पिछले दस सालों में उन्होंने ना ही एक बस ख़रीदी है और जो 7000- बसे 2013 में थी वह आज घटकर 3500 हो गई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि दिल्ली की सड़कें बेहद टूटी हुई है जिसके कारण धूल दिल्ली के प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह है। पंजाब के अंदर पिछले वर्षों की तुलना में इस बार तीन गुना पराली जलाने की घटनाएँ सामने आयी है जिस वजह से दिल्ली गैस चेंबर में तब्दील हो गया है।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और दिल्ली की आतिशी मर्लेना सरकार इस पर कुछ नहीं कर रही है उन्होंने कहा कि आज ए क्यू आई लेवल 475 के पार पहुँच चुका है और इसका सबसे बड़ा कारण आम आदमी पार्टी सरकार की लापरवाही और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में प्रदूषण को रोकने का कोई उपाय न करना है।पिछले दस वर्षों से दिल्ली में शासन कर रही आम आदमी पार्टी ने आज तक वह कारण ढूंढने की कोशिश नहीं की जिस वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है और उसका परिणाम आज यह है कि दिल्लीवालों को साँस लेने में दिक़्क़त हो रही है।
नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने एक ऐसी सरकार को पिछले 10 सालों में दिल्ली की सत्ता में बैठाया है जिसने दिल्लीवासियों को ही जहरीली सांसे लेने मजबूर किया है। पिछले 10 सालों में जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं थी तो सिर्फ पंजाब में पराली जलने को वजह बताया जाता था लेकिन जबसे पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से केजरीवाल या उनके किसी भी नेता ने पंजाब पराली की चर्चा तक नहीं की। प्रदूषण पर राजनीति करने वाले केजरीवाल और आतिशी को समझा होगा कि दिल्ली में प्रतिबंध लगाना प्रदूषण से निजात पाना नहीं है बल्कि इसके लिए ठोस कदम उठाने पड़ेंगे।
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड में प्रथम चरण के चुनाव में जमशेदपुर महानगर अंतर्गत…
सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार को रविवार को शिकायत मिली…
सोशल संवाद / झारखंड : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बन्ना गुप्ता दूसरे चरण के चुनाव…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : कांग्रेस पार्टी के वरीष्ठ नेता सह जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस…
सोशल संवाद / डेस्क : आदिवासी समाज में बिरसा मुंडा को भगवान का दर्जा प्राप्त…