November 26, 2024 1:07 am

दिल्ली भाजपा ने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को कानूनी रूप से सही बताने के फैसले का स्वागत किया

दिल्ली भाजपा ने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को कानूनी रूप से सही

सोशल संवाद / नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज ने आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को कानूनी रूप से सही बताने के फैसले का स्वागत किया है। संवाददाता सम्मेलन को संचालित कर रहे मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आज दो-दो बार सत्य की जीत हुई है और एक बार फिर से दिल्ली में झूठ की हार हुई है।

यह भी पढ़े : बांग्लादेश में हिंसा- PM शेख हसीना का इस्तीफा, देश छोड़ा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने आज जो निर्णय दिया है उसे एक बात स्पष्ट हो गई है कि शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल की मुख्य भूमिका है और वही इस पूरे मामले के सूत्रधार हैं। दिल्ली हाई कोर्ट के निर्णय से वह बात स्पष्ट हो गई है कि दिल्ली को लूटने का काम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने किया है और यही बात भाजपा लगातार कहती आ रही है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा जो फैसला दिया गया है उसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। यह दुख की बात है कि क्या इस फैसले के बाद भी अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद पर बने हुए हैं। उन्होंने दिल्ली की सरकार को लकवा ग्रस्त बताते हुए कहा कि आज पूरी तरह से प्रशासन एवं विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं। इसका ज्वलंत उदाहरण राजेंद्र नगर की घटना है।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में अगर अफसर घूस लेते हुए पकड़ा जाए तो मंत्री पल्ला झाड़ लेते हैं कि इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है और जब मंत्री पकड़ा जाए तो वह ऑफिसर पर डालने लगता है। उन्होंने कहा कि आज अगर पहले माननीय उच्चतम न्यायालय और फिर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दो फैसलों में अगर किसी की जीत हुई है तो वह दिल्ली वालों की जीत हुई है।

सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता पेशावर राजनीतिज्ञ हैं इन्हें सेवा नहीं बल्कि यह सिर्फ चोरी करने के लिए ही आए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली को बचाने के लिए, दिल्ली की जनता की सेवा के लिए और दिल्ली में प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सके इसके लिए जरूरी है कि अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दें।

नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल की याचिका को रद्द करते हुए सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तार को सही बताने ने  स्पष्ट कर दिया है की शराब घोटाले में उनकी व्यक्तिगत भूमिका रही है। सांसद स्वराज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में 90 से 100 करोड़ का कीकबैक लेकर उन पैसों को आम आदमी पार्टी की गतिविधियों में खर्च करने का काम किया गया है।

यह भी पढ़े : उद्धव बोले- अमित शाह अहमद शाह अब्दाली के वंशज:भाजपा पावर जिहाद कर रही; गृह मंत्री ने उन्हें औरंगजेब फैन क्लब का नेता कहा था

अरविंद केजरीवाल की जेल से सरकार चलाने की जो जिद चल रही है इसके कारण दिल्ली में जीरो गवर्नेंस है। यह बात सबको पता है क्योंकि आजकल दिल्ली जिस दुर्गति से गुजर रही है उससे कोई अनजान नहीं है। स्वराज ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जैसे नेताओं के जिस तरह से बयान आ रहे हैं वह उदंडता सत्ता के अहंकार से उपजी हुई है।

बाँसुरी स्वराज ने यह भी कहा की आखिर दिल्ली के न्यायालयों को कितनी बार बताना पड़ेगा कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है और उनका अरेस्ट लीगल है। सुप्रीम कोर्ट ने भी अरविंद केजरीवाल को संकेत दे दिया था कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। समय आ गया है की अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दें।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल