सोशल संवाद / दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली के अंदर लगातार पानी की कमी से जूझ रहे लोगों की समस्या को लेकर कल दिल्ली भाजपा का हर कार्यकर्ता, सांसद, विधायक एवं प्रदेश पदाधिकारी वार्ड स्तर पर पदयात्रा निकालेंगे, घर-घर जाकर हैंडविल वितरण करेंगे और लोगों को बताएंगे कि कैसे दिल्ली को लूटने का काम आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों ने किया है।
यह भी पढ़े : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बोकारो प्रवास, सियासी हलको में क्या है मायने, जानिए
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि पानी को लेकर दिल्ली को गंदी राजनीति में धकेल रही है जिसका हश्र हम देख रहे हैं। अस्पताल से लेकर लोगों के घरों तक पानी का ना होना काफी शर्मनाक है। निजि टैंकरों से पानी पहुंचाए जाने की अगर आज नौबत आई है तो उसकी वजह सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं की गंदी राजनीति है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बार बार दिल्ली की जलमंत्री सुश्री आतिशी झूठ बोल रही हैं जबकि हरियाणा सरकार ने आज जारी डाटा में बताया है कि उन्होंने तय क्षमता से 17 फीसदी से अधिक पानी दिल्ली को दिया है। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास से झूठ बोलना आम आदमी पार्टी के नेता होने की पहचान है। नल से जल देने की बात करने वाले मुख्यमंत्री बातए कि आखिर आज भी दिल्ली के कई इलाकों में पाइप क्यों नहीं डले हैं?
सचदेवा ने कहा कि पानी की चोरी और लिकेज सिस्टम जो पिछले 10 सालों में ठीक होने चाहिए थे, वह अभी तक नहीं हुए और अपनी कमियों के लिए दिल्ली सरकार की मंत्री सुश्री आतिशी हरियाणा और भाजपा को दोषी बना रही हैं।