सोशल संवाद/डेस्क: दिल्ली में हुए धमाके की जांच अब और तेज हो गई है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। यह गिरफ्तारी पटियाला हाउस कोर्ट के प्रोडक्शन ऑर्डर के बाद की गई है।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर अमेरिकी रिपोर्ट का दावा: पाकिस्तान को भारी नुकसान
इन आरोपियों की पहचान जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हुई है। इनमें पुलवामा के डॉ. मुजम्मिल शकील गनई, अनंतनाग के डॉ. अदील अहमद राथर, लखनऊ की डॉ. शाहीन सईद और शोपियां के मुफ्ती इरफान अहमद वागे शामिल हैं।
सभी आरोपियों को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में स्पेशल NIA कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां अदालत ने इन्हें 10 दिन की NIA कस्टडी में भेज दिया है ताकि गहन पूछताछ की जा सके।
एजेंसी ने बताया कि इन चारों का धमाके की साजिश और उसे अंजाम देने में अहम रोल था। इन गिरफ्तारियों के साथ इस केस में गिरफ्तार लोगों की संख्या अब बढ़कर छह हो गई है, क्योंकि इससे पहले एनआईए दो अन्य आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है।
इसी बीच जांच का दायरा भी काफी बढ़ाया गया है। अल-फलाह यूनिवर्सिटी के 200 से अधिक डॉक्टर और स्टाफ अब जांच के अंतर्गत हैं। सुरक्षा एजेंसियां लगातार कैंपस में छानबीन कर रही हैं, जिसके बाद कई कर्मचारी छुट्टी लेकर परिसर छोड़ते देखे गए। जांच एजेंसियों को संदेह है कि इनमें से कुछ का आतंकवादी नेटवर्क से संपर्क हो सकता है NIA आने वाले दिनों में इस केस में और गिरफ्तारियों या बड़े खुलासों की संभावना से इनकार नहीं कर रही।








