सोशल संवाद/दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सरस मेले के अवसर पर कहा कि यह मेला करोड़ों बहनों को सशक्त बनाने का अद्भुत प्रयास है। उन्होंने आदरणीय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से देशभर की बहनों को लखपति बनने का सुनहरा अवसर मिला है। मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्री कमलेश पासवान, चंद्रशेखर जी और सभी अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये भी पढ़े : सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने पर काले ने दी बधाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को देखा तो उनके मन में अपार आनंद और गर्व की अनुभूति हुई। रेशमी साड़ियों से लेकर शाल तक, हर वस्तु में महिलाओं की मेहनत, स्नेह और कला स्पष्ट झलक रही थी। उन्होंने कहा कि यदि केंद्रीय नेतृत्व का सहयोग न होता, तो इतने बड़े स्तर पर यह आयोजन संभव नहीं हो पाता।
मुख्यमंत्री ने खेद जताया कि पिछली सरकारों ने कभी केंद्र की कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय बागवानी योजना और प्रधानमंत्री सिंचाई योजना का लाभ दिल्ली को नहीं दिलाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार इन गलतियों को तुरंत सुधारते हुए दिल्ली को केंद्र की सभी योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “लखपति दीदी” संकल्प और वोकल फॉर लोकल आह्वान का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली इस पहल का पूरा लाभ उठाएगी। सरस मेला दिल्लीवासियों के लिए स्वदेशी और हस्तनिर्मित उपहारों को अपनाने का सशक्त मंच साबित होगा। उन्होंने कहा कि “एक महिला की तरक्की पूरे परिवार की तरक्की होती है” और यह मेला विकसित भारत की दिशा में महिलाओं की नई भूमिका का प्रतीक बनेगा।








