---Advertisement---

दिल्ली सरकार राजधानी में 24 घंटे सुचारू बिजली मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्प हैं- सूद

By Riya Kumari

Published :

Follow
Delhi government is determined to provide 24-hour uninterrupted electricity

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली के उर्जा मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली सचिवालय में बिजली कटौती पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लिना की झूठ की राजनीति पर आज एक महत्वपूर्ण  प्रेस कॉन्फ्रेस की। उर्जा मंत्री ने कहा कि आतिशि मार्लिना दिल्ली में पवार कट पर जो बार-बार गलतबयानी कर रही है। वह सब जनता को भ्रमित और लोगों में भय फैलाने की कवायद है।

यह भी पढ़े : राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है केंद्रीय बजट’ 2025- डॉ. अजय

उन्होंने आतिशी के सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बिजली के क्षेत्र में आमूल-चूल सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आतिशी मार्लिना के बिजली कट को लेकर लगाए जा रहे झूटे आरोपों के जवाब में कहा कि उनके फैलाए जा रहे भ्रम के लिए हमारी सरकार कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में विभिन्न विभागों से परामर्श भी किया जा रहा है।

उर्जा मंत्री ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार में पिछले दस  सालों में पांच घंटे से ज्यादा राजधानी दिल्ली में बिजली कट 51958 बार हुआ है।  यानी दिल्ली में औसतन प्रतिदिन 14 बार बिजली गई है। उन्होंने यह भी कहा कि दो दिन पहले विधानसभा में विपक्ष ने जो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा था। उसके बारे में जब मैं विस्तार से जवाब दे रहा था तब पूरा विपक्ष सदन से ही गायब था।

मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि विश्व में कोई भी बिजली का ऐसा नेटवर्क नहीं है जिसमें शटडाउन किए बिना बिजली का रख-रखाव किया जा सके। आतिशी मार्लिना, अरविंद केजरीवाल और पूरी आम आदमी पार्टी के नेताओं की झूठ बोलने की प्रथा आखिर कब तक जारी रहेगी। 

उन्होंने यह भी बताया कि  23 मई 2023 को उर्जा से संबंधित मीटिंग के मिनट्स निकाले गए थे। जिसमें कई सारे तथ्यों को उजागर किया गया है। दिल्ली सरकार को बिजली कंपनियों ने यह भी बताया कि तीन से चार घंटे के लंबे बिजली कट पिछली सरकार के दौरान भी कई बार लगे थे।

मिनट्स ऑफ मीटिंग में यह भी कहा गया था कि तत्कालीन उर्जा मंत्री ने ग्रीष्मकालीन तैयारियों के संबंध में बिजली कंपनियों से गहन पूछताछ भी की थी और इस संबंध में पूर्व मंत्री  ने अपनी गहरी चिंता भी जताई थी। उन्होंने यह भी बताया कि 23 जून की मीटिंग के मिनट्स में तत्कालीन उर्जा मंत्री आतिशी मर्लिना ने दिल्ली के बिजली कंपनियों से यह भी जानकारी ली थी कि किन-किन इलाकों में लगातार तीन से चार घंटे बिजली गई थी।  दिल्ली की पूर्व उर्जा मंत्री आतिशी मार्लिना ने फ्रीडम फाइटर कॉलोनी, साकेत, अलकनंदा, आया नगर, बेगमपुर जैसे कई इलाकों में लगातार बिजली कट के संबंध में बीआरपीएल से भी जानकारी मांगी थी।

मंत्री महोदय ने यह भी बताया कि आतिशी मार्लिना ने बिजली कंपनियों से उन क्षेत्रों का विवरण मांगा था जहां बिजली कटौती होती है और उसे रोकने के उपाय का विश्लेषण कर साप्ताहिक रिपोर्ट पेश करने को भी भी कहा था। इसके अलावा पूर्व उर्जा मंत्री ने यह भी जानना चाहा था कि बार-बार बिजली कटौती वाले क्षेत्रों का विवरण सरकार को दिया जाए और इसे हल करने के लिए सारी योजनाओं और समय सीमा भी बताया जाए। 

ऊर्जा विभाग के संदर्भ में बात करते हुए सूद ने बताया कि दो दिन पहले भी मैंने विधानसभा में विपक्ष द्वारा रखे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कई सारे तथ्य रखें थे। विश्व में कोई भी ऐसा बिजली नेटवर्क नहीं है जिसको शटडाउन किए बिना बिजली का सही-सही रख-रखाव किया जा सके। आम आदमी पार्टी की झूठ बोलने की प्रथा दिल्ली में कब तक चलेगी। अगर आतिशी मार्लिना और अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि उनके शासनकाल में दिल्ली में एक मिनट भी बिजली बंद नहीं हुई तो इसका मतलब यह हुआ कि बिजली का रखरखाव ही नहीं हुआ। ये गिद्ध राजनीति है। दिल्ली की शांति को भंग नहीं होने दिया जाएगा। झूठे आरोप लगाकर शांति का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ BNS के धारा के तहत कठोर कार्रवाई होगी।अरविंद केजरीवाल और आतिशी दिल्ली की जिन बिजली कंपनियों को कहते थे कि हटा देंगे आज उन्हीं के कसीदे पढ़कर कहते हैं कि हमने इनसे काम करवाया है।

मंत्री महोदय आशीष सूद ने बताया कि BSES राजधानी पावर ने 5 घंटे से ज्यादा बिजली काटे जाने के पिछले 10 साल के पूरे आंकड़े के साथ जानकारी दी। टाटा पावर ने भी पावर कट के बारे में जानकारी दी है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 साल में 51958 बार दिल्ली में पांच घंटे से ज्यादा बार बिजली काटी गई थी। आंकड़ों के मुताबिक साल 2015 में 7160 बार, 2016 में 8659 बार, 2017 में 7301 बार, साल 2018 में 6265 बार, 2019 में 5010 बार, 2020 में 3807 बार, 2021 में 3671 बार, 2022 में 2692 बार, 2023 में 3486 बार और 2024 में 3907 बार बिजली काटी गई है। यानी 10 साल में पांच घंटे से ज्यादा 51958 बार बिजली काटी गई थी।

SLDC ने हमें लिख कर दिया है कि आतिशी मार्लिना ने एसएलडीसी की साइट का आंकड़ा बताकर जो बार-बार लिस्ट पढ़ रही हैं। ऐसा कोई आंकड़ा SLDC की वेबसाइट पर उपलब्ध ही नहीं है। न ही हमारे सरकार के पास ऐसा कोई डाटा मौजूद है। उर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि हम बिजली कटौती करने से पहले कई माध्यमों के जरिए जनता को सूचित करेंगे और योजनाबद्ध तरीके से यह काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली का सबसे ज्यादा संकट 2024 में था । उस समय आतिशी क्या कर रही थी। जो यह कहते थे कि हमने दिल्ली में बिजली में उर्जा क्रांति कर दी है। फिर उस समय बिजली के लंबे-लंबे कट क्यों लगते थे।

उर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि हमारी सरकार अभी 40 – 42 दिन पुरानी होने के बावजूद भी हम बिजली के लोड बैलेंस करने के लिए कई जगह के ट्रांसफॉर्मर बदलने की योजना पर काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई जगह बिजली इसलिए भी काटी जाती है कि बरसात के मौसम में जल जमाव की समस्या होती है और जिसके कारन करंट फैलने का डर बना रहता है। हम जलभराव वाली जगहों को चिन्हित कर रहे हैं और पीडब्लूडी और दिल्ली जल बोर्ड के साथ मिलकर उसको दुरुस्त करेंगे।

सूद ने यह भी बताया कि हमारी सरकार ने दिल्ली में बिजली के लटकते तारों के जंजाल को हटाने के लिए बजट में समुचित राशि का आवंटन किया है और इसपर तेजी से काम भी शुरू हो गया है। एक साल बाद हम उर्जा विभाग की बेहतर छवि दिल्ली की जनता के सामने रख पाएंगे। तब लोगों को पता चलेगा कि हमारी सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में राजधानी के लोगों को निर्बाध रूप से बिजली देने के लिए कृतसंकल्प है।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार दिल्ली में गर्मियों में 8600 मेगावॉट की पीक डिमांड थी जो इस बार गर्मियों में बढ़कर 9200 मेगावॉट हो सकती है। जिसके लिए दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है। हम लोड बैलेंसिंग के लिए काम कर रहे हैं। 24 घंटे का कंट्रोल सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और पावर परचेज एग्रीमेंट की भी समीक्षा की जा रही है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version