सोशल संवाद/डेस्क/Delhi Metro Fare: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये जरूरी खबर। बता दें दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें 25 अगस्त 2025 से लागू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: चांडिल एनएच-33 का अधूरा सड़क निर्माण, बारिश में जलजमाव से लग रहे जाम से लोग परेशान
Delhi Metro Fare: नए किराए इस प्रकार हैं:
नए नियमों के तहत दिल्ली की सभी मेट्रो लाइनों पर किराया 1 रुपये से 4 रुपये तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 1 रुपये से 5 रुपये तक बढ़ा है। यह बढ़ोतरी दूरी के हिसाब से तय की गई है।
- 0 से 2 किलोमीटर: 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये
- 2 से 5 किलोमीटर: 20 रुपये से बढ़कर 21 रुपये
- 5 से 12 किलोमीटर: 30 रुपये से बढ़कर 32 रुपये
- 12 से 21 किलोमीटर: 40 रुपये से बढ़कर 43 रुपये
- 21 से 32 किलोमीटर: 50 रुपये से बढ़कर 54 रुपये
- 32 किलोमीटर से ज्यादा: 60 रुपये से बढ़कर 64 रुपये
DMRC के मुताबिक यह बढ़ोतरी न्यूनतम है और इसे ऑपरेशन और मेंटेनेंस कॉस्ट को ध्यान में रखकर किया गया है। बिजली, रख-रखाव और कर्मचारियों पर बढ़ते खर्च को देखते हुए किराए में बदलाव जरूरी था।
स्मार्ट कार्ड वालों के लिए राहत
यात्रियों को स्मार्ट कार्ड पर मिलने वाली छूट की रहत जारी रहेगी। स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको अभी भी 10% की छूट मिलेगी। इसके अलावा, ऑफ-पीक ऑवर्स यानि सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक और रात 9 बजे के बाद यात्रा करने पर अतिरिक्त 10% छूट भी मिलेगी। यानी अगर आप समझदारी से टाइमिंग चुनें, तो बढ़े हुए किराए का असर उतना महसूस नहीं होगा।
दिल्ली मेट्रो सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों की लाइफलाइन है। ऑफिस जाने वाले हों, कॉलेज स्टूडेंट्स हों या फिर एयरपोर्ट की ओर जाते यात्री हर कोई इस फैसले से प्रभावित होगा। दिल्ली जैसे मेट्रो शहर में यह बढ़ोतरी छोटी लग सकती है, लेकिन रोज़ सफर करने वालों के लिए हर महीने यह एक अतिरिक्त खर्च बन सकता है।








