सोशल संवाद/दिल्ली (रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) :– दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनसे जुड़े अन्य प्रतिनिधियों और व्यक्तियों के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जनता को गुमराह करने, भड़काने और लोगों के बीच आपसी दुश्मनी पैदा करने के लिए अज्ञात व्यक्तियों पर फर्जी और मनगढ़ंत खबरें फैलाने का आरोप लगाते हुए एस.एच.ओ. तुगलक रोड पुलिस स्टेशन, नई दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई है। इस मौके पर लीगल और मानव अधिकार विभाग की लीगल टीम भी मौजूद थी। शिकायत दर्ज कराने गए कांग्रेस नेताओं और वकीलों को लगभग 2 घंटे तक बैठाए रखा गया और शिकायत दर्ज कराने में आनाकानी हुई। जब विरोध में प्रदर्शन करने की धमकी दी गई, उसके पश्चात भाजपा से जुड़े लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा के तानाशाह शासन ने सरकारी एजेंसियों पर कब्जा किया हुआ जिसका जीता जागता उदाहरण कि हमें 2 घंटे तक बैठाया रखा। जब दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष को शिकायत दर्ज कराने में इतनी परेशानी हुई तब आम जनता के साथ पुलिस कैसा व्यवहार करती होगी, यह असंतोषजनक है।
श्री देवेन्द्र यादव ने अपनी शिकायत में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान वीडियो ग्राफिक सामग्री का सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बार-बार प्रकाशन और प्रसार, जो या तो गलत दुर्भावनापूर्ण या केवल मतदाताओं को गुमराह करने के इरादे से अथवा लोगों को गुमराह करने के इरादे से किया गया। उन्होंने कहा कि ये सभी दुर्भावनापूर्ण वीडियो सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध हैं और भाजपा के प्रतिनिधियों द्वारा अपलोड और साझा किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता और मतदाताओं को गुमराह करने के लिए और समुदायों के बीच शत्रुता और नफरत पैदा करने के लिए इन वीडियो को विकृत, छेड़छाड़ या संपादित करके वीडियो के अंशों में भ्रामक और झूठी सामग्री शामिल की गई है।
भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई जा गए भ्रामक और झूठे प्रचार की गंभीरता को देखते हुए, श्री यादव ने अपनी शिकायत में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है और दुर्भावनापूर्ण सोशल मीडिया पोस्ट को तुरंत हटाने और उनके सोशल मीडिया पर रोक लगाने के निर्देश जारी करने का आग्रह किया है कि ऐसे मीडिया खाते वालों की कार्यवाही अपराध की श्रेणी में आती है इन पर भविष्य के लिए रोक लगानी होगी।