---Advertisement---

दिल्ली में लाल किले के पास भीषण धमाका: 9 की मौत, 40 घायल; एनआईए जांच में जुटी

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ नई दिल्ली: सोमवार देर शाम देश की राजधानी दिल्ली में दहशत का माहौल तब पैदा हो गया जब लाल किले के पास एक कार में जबरदस्त धमाका हुआ। यह हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जिससे आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। धमाका इतना तीव्र था कि पास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई और आसपास की दुकानों के शीशे तक टूट गए।

यह भी पढ़े : नगर निकाय चुनाव में देरी पर Jharkhand HC नाराज, किसको सुना डाला?

सूत्रों के मुताबिक, इस विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 40 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ विस्फोट

धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले तेज आवाज सुनाई दी, फिर अचानक आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

एनआईए और पुलिस की टीमें जांच में जुटीं

घटना की सूचना मिलते ही एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि “शाम करीब 6.52 बजे लाल बत्ती पर रुकी एक कार में विस्फोट हुआ, जिससे आसपास की गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। फिलहाल जांच एजेंसियां हर पहलू की जांच कर रही हैं।”

राजधानी में हाई अलर्ट

धमाके के बाद पूरे दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने इस घटना की पूरी जानकारी गृह मंत्रालय को भेजी है। गृह मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

कारणों की जांच जारी

फिलहाल धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है और सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाकों में गहन जांच शुरू कर दी है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version