---Advertisement---

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी चुनाव-4 में से 3 सीटों पर ABVP जीती: आर्यन मान प्रेसिडेंट बने

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
दिल्_ली यूनिवर्सिटी चुनाव आर्यन मान प्रेसिडेंट बने

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : दिल्ली यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट्स यूनियन यानी DUSU इलेक्‍शन की वोट काउंटिंग पूरी हो गई। ABVP के आर्यन मान प्रेसिडेंट बने हैं। कल 18 सितंबर को 2 शिफ्ट में वोटिंग हुई थी। प्रेसिडेंट पद के लिए ABVP से आर्यन मान, NSUI से जोशलिन नंदिता चौधरी और लेफ्ट यूनियन से अंजलि मैदान में थे। कुल 21 कैंडिडेट्स प्रेसिडेंट के पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे।

यह भी पढ़े : चुनाव आयोग को वोट चोरों की रक्षा बंद करनी चाहिए- राहुल गांधी

4 में से 3 पद ABVP को

  • प्रेसिडेंट: ABVP के आर्यन मान ने NSUI की जोसलीन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराया।
  • वाइस प्रेसिडेंट: NSUI के राहुल झांसला ने 29,339 वोट के साथ ABVP के गोविंद तंवर को हराया।
  • सचिव: ABVP के कुनाल चौधरी ने 23,779 वोट पाकर NSUI के कबीर को हराया।
  • संयुक्त सचिव : ABVP की दीपिका झा ने लवकुश भदाना को मात दी।

आर्यन मान हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी साइंस में एमए कर रहे हैं।

जोसलीन चौधरी राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं। उनकी जयपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल से स्कूलिंग हुई। वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन (हिस्ट्री ऑनर्स) किया है। अभी दिल्ली यूनिवर्सिटी से बुध्दिस्ट स्‍टडीज में मास्टर्स स्‍टूडेंट हैं।

अंजली बिहार के गया की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज से ग्रेजुएशन (हिस्ट्री ऑनर्स) किया है। अभी दिल्ली यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ बुध्दिस्ट स्टडीज की स्टूडेंट हैं।

पिछले 5 साल में 3 प्रेसिडेंट ABVP के थे

साल 2024 इलेक्‍शन में DUSU प्रेसिडेंट का पद NSUI के रौनक खत्री ने जीता था। हालांकि, पिछले 5 इलेक्‍शंस में प्रेसिडेंट पद पर ABVP का दबदबा रहा है। इसके अलावा, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर भी 5 में 3 बार ABVP ने बाजी मारी है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version