December 26, 2024 9:30 pm

दिल्ली वाले समझ चुके हैं कि दस साल में केजरीवाल ने दिल्ली को नया विकास देना तो दूर दिल्ली को बदहाल कर दिया है – वीरेन्द्र सचदेवा

दिल्ली वाले समझ चुके हैं कि दस साल में केजरीवाल ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा आज दिल्ली के लोगों के नाम लिखे पत्र में कुछ भी नया नही है और यह कहना अतिशयोक्ति नही होगा की यह केजरीवाल का आज का पत्र उनका रटा रटाया आलाप है जो वह लोकसभा चुनाव से पहले से चला रहे हैं जिसे देश खासकर दिल्ली एवं गोवा के साथ ही हरियाणा, पंजाब, गुजरात की जनता ने पूरी तरह नाकारा है।

यह भी पढ़े : क्रेडिटचोर बन गई है आम आदमी पार्टी- मनोज तिवारी

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की समय आ गया है कि अरविंद केजरीवाल समझे कि दिल्ली वाले समझ चुके हैं की दस साल में केजरीवाल ने दिल्ली को नया विकास देना तो दूर दिल्ली को बदहाल कर दिया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष को आज यह पत्र जारी करने से पहले सोचना चाहिए था वह यही आलाप लोकसभा चुनाव से पहले से चला रहे हैं, केजरीवाल ने लोगों से हर भाषण में अपील की कि मैंने काम किया है मुझे जितायें ताकि मुझे केन्द्र सरकार फिर से जेल ना भेज सके पर दिल्ली के लोगों ने उन्हे सातों सीटें हरा कर बता दिया की जनता को उन पर विश्वास नही बचा।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की यह खेदपूर्ण है कि अरविंद केजरीवाल की पूरी राजनीति छलावा आधारित है और उनके छलावों की ताज़ा ताज़ा हरियाणा  में भी जमानत जब्त हुई है जिसके बाद उम्मीद थी वह काम की राजनीति पर ध्यान देंगे पर वह अब भी छलावों पर टिके हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर