---Advertisement---

आरटीआई कार्यकर्ता को मिली धमकी के मामले में विधायक महोदया माननीय सविता महतो,(ईचागढ़ विधानसभा) को सौंपा गया मांग पत्र

By Riya Kumari

Published :

Follow
Demand letter submitted to Honorable MLA Savita Mahato (Ichagarh Assembly) in the matter of threat to RTI activist

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : रविवार को आरटीआई (सूचना का अधिकार अधिनियम) कार्यकर्ता कृतिवास मंडल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में concerned नागरिकों और सामाजिक संगठनों की ओर से क्षेत्रीय विधायक महोदया को एक मांग पत्र सौंपा गया। इस पत्र में मांग की गई कि धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए और कार्यकर्ताओ को प्रशासन की ओर से सुरक्षा प्रदान की जाए।

यह भी पढ़े : श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में श्रावणी अमवस्या पर मां काली का भव्य श्रृंगार व पूजन संपन्न

मांग पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि आरटीआई कार्यकर्ता जनहित से जुड़े मामलों को उजागर कर रहे हैं, इसलिए उनके प्रति इस प्रकार की धमकी न केवल व्यक्ति विशेष पर हमला है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और पारदर्शिता के सिद्धांतों पर भी आघात है। विधायक महोदया ने आश्वस्त किया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित अधिकारियों से बात कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

ज्ञापन सौंपने के दरम्यान मौजूद सदस्य  सुसेन गोप,नीलकमल गोप,अनंत महतो, राधेश्याम कर्मकार एवं तस्लीमा मल्लिक उपस्थित थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version