---Advertisement---

जमशेदपुर लोकसभा सीट से आस्तिक महतो को झामुमो प्रत्याशी बनाने की मांग – सुधीर कुमार पप्पू

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क :  जमशेदपुर लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी के तौर पर आस्तिक महतो को प्रत्याशी बनाने की मांग को लेकर एक बैठक हुई। राष्ट्रीय जनता दल के नेता व अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू की अध्यक्षता में गैर भाजपा दलों की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस झामुमो और वामदलों के समर्थक कविंद्र सुरेश गुप्ता प्रदीप लाल त्रिभुवन यादव अरुण जॉन मौजूद थे। सोनारी स्थित अधिवक्ता के आवासीय कार्यालय में सभी जुटे थे।

सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा सीट झामुमो की दमदार सीट रही है इसी सीट से शैलेंद्र महतो, सुनील महतो, सुमन महतो और भाजपा के आभा महतो और विद्युत वरण महतो सांसद बने। इस तरह देखा जाए तो महतो प्रत्याशी की दमदार उपस्थिति रही है। झामुमो में सबसे दमदार प्रत्याशी के तौर पर आस्तिक महतो को देखा जा रहा है। पप्पू ने झामुमो नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि लोकप्रियता की दृष्टि से और सभी वर्ग पर पकड़ रखने वाले आस्तिक महतो को पार्टी प्रत्याशी बनाएं। उन्होंने कहा कि आस्तिक महतो के मुकाबले कोई दूसरे दल के प्रत्याशी नहीं टिकेंगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट