सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ने टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष, डी.बी. सुंदर रामम को पत्र के माध्यम से ध्यानाकृष्ट कराकर आग्रह किया है कि टाटा मुख्य अस्पताल के सीसीयू में भर्ती मरीजों के परिजनों को अस्पताल मेें विजिटिंग समय के दौरान आनेजाने में सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से अस्पताल के दक्षिण छोर जो कि सेंटर प्वाइंट होटल के पास स्थित है को खोला जाय। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
यह भी पढ़े : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने रिटायर कर्मियों को दी विदाई
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि टाटा मुख्य अस्पताल के सीसीयू वार्ड है वह अस्पताल के दक्षिण छोर में स्थित है और इस वार्ड में गंभीर हालात में भर्ती मरीजों के परिजनों को उन्हें देखने जाने के लिये अभी अस्पताल के मुख्य द्वार की ओर से काफी काफी घूमकर जाना पड़ता, इससे उन्हें काफी समय चला जाता है और परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिये अगर अस्पताल परिसर के दक्षिण छोर की ओर वाला गेट सीसीयू में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिये सिर्फ विजिटिंग आवर में खोला जाता है तो परिजनों के लिये आरामदेह और लाभदायक होगा। चूंकि टाटा स्टील ने हमेशा शहर के आम नागरिकों के हित को ध्यान में रखकर कार्य किया है इसलिये चैम्बर ने उपाध्यक्ष, टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विसेज से आग्रह किया अस्पताल परिसर के दक्षिण छोर के गेट (इनर सर्किल रोड) को विजिटिंग समय में मरीज एवं उनके परिजनों के हित को ध्यान में रखकर खोला जाना चाहिए।
चैम्बर के अन्य पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनिल रिंगसिया ने भी उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सर्विसेज डीबी सुंदर रामम से इस विषय में निर्णय लेकर उक्त गेट को जल्द से जल्द खोलने का आग्रह किया है।