सोशल संवाद /डेस्क : मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने वाली और 2021 की ‘मिस पुडुचेरी’ रह चुकी सैन रिचल ने आत्महत्या कर ली।उनका असली नाम शंकर प्रिया है सैन रिचल पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं। बताया जा रहा है कि भारी कर्ज के बोझ, तनाव और आर्थिक तंगी ने उन्हें इस कदर से उन्हे तोड़ दिया कि उन्होंने नींद की गोलियां और बीपी की दवाएं खाकर अपनी जान ले ली।
सुसाइड नोट मे क्या लिख कर छोड़ा
सैन ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि “मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।” पुलिस और जांचकर्ताओं के अनुसार, सैन ने अपने काम के लिए गहने तक गिरवी रखे थे। जिसे वो डिप्रेशन मे चली गई थी उनकी मौत की खबर ने मॉडलिंग इंडस्ट्री और फैशन वर्ल्ड को तोड़ कर रख दिया है।
कुछ कर दिखाने का था हुनर
सैन की कहानी सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं थी। डार्क स्किन के चलते उन्हें इंडस्ट्री में काफी दिक्कतों और भेदभाव का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। 2019 में उन्होंने ‘मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु’ और फिर 2021 में ‘मिस पुडुचेरी’ का खिताब जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई।
मां को बचपन में ही खो चुकी थी, सैन को उनके पिता ने पल पोष के बड़ा किया और मॉडलिंग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी कैंपेन और अवेयरनेस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। लंदन, जर्मनी और फ्रांस जैसी जगहों पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व भी किया।
डिप्रेशन से जूज रही थी
हाल ही में उनकी शादी हुई थी. जानकारी के मुताबिक, वो डिप्रेशन से जूझ रही थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 जुलाई को उन्होंने नींद की गोलियों का ज्यादा सेवन कर लिया था, जिसके बाद उनके पिता उन्हें पुडुचेरी सरकारी अस्पताल ले गए. इसके बाद सैन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर शनिवार को जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी. उरलैयनपेट्टई पुलिस ने मामले की जांच सुरू कर दी है।