सोशल संवाद / डेस्क : सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के छात्र देवऋषि कश्यप आगामी गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे. नई दिल्ली में लगाए गए एनसीसी के आरडीसी कैंप में इनका चयन किया गया है. देवऋषि सोना देवी विश्वविद्यालय में बीटेक थर्ड सेमेस्टर के छात्र हैं.आरडीसी परेड में शामिल होकर वे झारखंड और सोना देवी विश्वविद्यालय का मान बढायेंगे.

ये भी पढे : Flight रद्द के बाद रेलवे की स्पेशल ट्रेनें शुरू, हावड़ा-दिल्ली, पुरी-दिल्ली और मुंबई तक सुविधा
देवऋषि कश्यप को पिछले दिनों जमशेदपुर में 721 कैडेटों में सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुना गया तथा नई दिल्ली में आयोजित आरडीसी और थल सैनिक शिविर टीएससी के लिए कैडेटों के चयन के लिए आयोजित एनसीसी शिविर के दौरान सर्वश्रेष्ठ ड्रिल के लिए भी पुरस्कृत किया गया. इस आरडीसी परेड के लिए चुने जाने पर सोना देवी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रसन्नता जाहिर की है तथा कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद ने देवॠषि कश्यप को शुभकामनाये दी है.








