सोशल संवाद/ डेस्क; झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज, 5 जून 2025 को कक्षा 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा रांची स्थित ज्ञानदीप परिसर, बरगवां, नामकुम में की गई. इस मौके पर JAC अध्यक्ष उपस्थित रहे और औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणामों का एलान किया गया. जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर देख सकते हैं।
रिजल्ट की घोषणा के कुछ ही मिनट बाद यानी 2:15 बजे से छात्र अपने परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. इसके लिए छात्रों को इन आधिकारिक वेबसाइट्स jacresults.com और results.digilocker.gov.in पर विज़िट करना होगा. इसके अतिरिक्त छात्र सीधे इस लिंक https://jac.jharkhand.gov.in/ के माध्यम से भी सीधे अपने परिणाम देख सकते हैं।
इस वर्ष राज्य भर से हजारों विद्यार्थियों ने 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में भाग लिया था. काफी समय से इंतजार कर रहे छात्रों और उनके परिवारों के लिए आज का दिन बेहद अहम है, क्योंकि इससे उन्हें अपने भविष्य की योजना बनाने में मदद मिलेगी।
देव तिवारी ने 481 अंक हासिल कर प्लस टू जेके हाई स्कूल, राजमहल से टॉप किया है.
प्रेरणा कुमारी ने 470 अंक हासिल कर प्लस 2 हाई स्कूल पदमा, हजारीबाग से दूसरा स्थान प्राप्त किया.
सूरज कुमार दास 466 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, वे प्लस 2 हाई स्कूल राजमहल से हैं.
कुमारी रीतिंबरा ने भी 466 अंक हासिल कर तीसरा स्थान साझा किया, वे कुन्हारलालो की छात्रा हैं.