सोशल संवाद / डेस्क : श्री साईबाबा पर लाखों भक्तों की अखंड आस्था और अटूट विश्वास है। इसी श्रद्धा और भक्ति भावना से प्रेरित होकर देश-विदेश से श्रद्धालु समय-समय पर श्री साई को विविध प्रकार के दान अर्पित करते रहते हैं।

यह भी पढ़े : Jharkhand में कंपकंपी शुरू, 8 डिग्री तक गिरा पारा
इसी क्रम में गुवाहाटी, असम के साई भक्त नरेन महंता और कावेरी महंता ने शिर्डी में श्री साईबाबा के चरणों में 16.180 ग्राम वजन का ‘ॐ’ अक्षर युक्त आकर्षक सुवर्ण पदक अर्पित किया। इस स्वर्ण पदक की बाजार कीमत ₹1,86,135 बताई गई है।
सुवर्ण पदक भेंट करने के पश्चात श्री साईबाबा संस्थान की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर (भा. प्र. से.) ने दोनों भक्तों का सम्मानपूर्वक स्वागत किया और उनके इस पवित्र दान के लिए हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया।
साईबाबा संस्थान ने कहा कि ऐसे श्रद्धालु न केवल साई सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हैं, बल्कि जनकल्याण के कार्यों में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।








