---Advertisement---

हरिभंजा में धूमधाम से संपन्न हुई जगन्नाथ रथ यात्रा, भक्तों ने खींचा रथ, चढ़ाया छप्पन भोग

By Riya Kumari

Published :

Follow
Jagannath Rath Yatra concluded with great pomp in Haribhanja,

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / खरसावां : हरिभंजा समेत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में शनिवार की शाम प्रभु जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्र धूम धाम से संपन्न हो गयी. पुरोहितों द्वारा चतुर्था मूर्ति  (प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा व सुदर्शन) को रथ पर आरुढ़ कराया गया. इसके पश्चात बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष को खींच कर गुंडिचा मंदिर से श्रीमंदिर तक पहुंचाया. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी भक्तों के साथ रथ खींचने पहुंचे थे. मौके पर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया. हरिभंजा के गुंडिचा मंदिर में भक्तों के लिये भंडारा का आयोजन कर प्रसाद का भी वितरण किया गया.

यह भी पढ़े : अमरनाथ यात्रा- पहले दिन 12,348 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए:6400 यात्रियों का तीसरा जत्था रवाना

बाहुड़ा यात्र पर प्रभु जगन्नाथ का भव्य श्रंगार किया गया. श्रीमंदिर पहुंचने पर चतुर्था  मूर्ति की आरती उतारी गयी तथा भोग लगाया गया. भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया. हरिभंजा में रथ से भक्तों के बीच प्रसाद के रुप में कंटहल फेंका गया. बाहुड़ा यात्र के साथ आस्था, मान्यता व परंपराओं का त्योहार रथ यात्र का समापन हो गया. अब श्रीमंदिर में ही अगले एक साल पर प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व देवी सुभद्रा की पूजा अर्चना नीति नियम के साथ की गई. हरिभंजा में रथ यात्रा के दौरान विद्या विनोद सिंहदेव, संजय सिंहदेव, राजेश सिंहदेव, पृथ्वीराज सिंहदेव, शचींद्र कुमार दाश आदि उपस्थित थे.

इस दौरान सभी धार्मिक रश्मों को मंदिर के मुख्य पुरोहित पं प्रदीप कुमार दाश व भरत मिश्रा ने संपन्न कराया. हरिभंजा में रथ पर महाप्रभु की आरती उतारने के साथ साथ अधरपणा व छप्पन भोग के रश्म को पूरा किया गया. रथ पर ही महाप्रभु को  छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया. रथ में पुरोहितों द्वारा 56 प्रकार के  मिष्टान्न भोग चढ़ाया गया. इसके अलावे अधरपणा नीति को भी पूरा किया गया.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment